17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां घरवाले खुद बुजुर्गों को उतारते हैं मौत के घाट, तरीका जानकार खड़े हो जाएंगे रोंगटे

तमिलनाडु में परंपरा के नाम पर घर के बुजुर्गों के साथ एेसा खौफनाक काम किया जाता है, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Jun 26, 2018

omg

यहां घरवाले खुद बुजुर्गों को उतारते हैं मौत के घाट, तरीका जानकार खड़े हो जाएंगे रोंगटे

नई दिल्ली: वैसे तो भारत को परंपराओं और संस्कृतियों का देश कहा जाता है, लेकिन ये कभी-कभी एेसी परंपराएं सुनने को मिलती हैं, जो हैरान कर देती हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया के कई देशों में ऐसी परंपराएं है, जिनके बारे में जानकर हैरत होती है। ऐसी ही एक परंपरा तमिलनाडु की 'ठलाईकूठल' है। गैरकानूनी तरीके से आज भी यह परंपरा तमिलनाडु के कई दक्षिणी जिलों में जारी है। ये लोग पुलिस से छिपकर एेसा काम करते हैं।

क्या है 'ठलाईकूठल' परंपरा ?

ठलाईकूठल एक खौफनाक परंपरा है, जिसके तहत घर के ही लोग बुजुर्गों को अपने हाथों से मौत के घाट उतार देते हैं। इस दौरान गांव के सभी लोग मौजूद रहते हैं। ये मौत किसी उत्सव से कम नहीं होती। हैरानी की बात ये है कि बैन के बावजूद चोरी-छिपे तमिलनाडु में ये परंपरा निभाई जाती है।

कब की जाती है बुजुर्गों की हत्या?

जब बुर्जुर्ग कोई काम करने में सक्षम न हों, घरवालों को लगे कि अब ये सिर्फ बोझ बनकर रह गए हैं। या उन्हें कोई लाइलाज बीमारी हो गई हो। गरीबी की वजह से किसी बुजु्र्ग का इलाज न करवाया जा सके। यही नहीं अगर किसी के पास बुजुर्ग की सेवा करने का समय न हो तो भी उसे मार दिया जा सकता है। ये सब सिर्फ परंपरा के नाम होता है।

बेहद खौफनाक है बुजुर्गों को मारने के तरीके

बता दें, इन बुजुर्गों को मारने के तरीके इससे भी खतरनाक हैं। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग को मारने के लिए मिट्टी मिला हुआ पानी तब तक पिलाया जाता है, जब तक उसकी मौत न हो जाए। इसके अलावा गर्म तेल से नहलाने के बाद दर्जनों ग्लास नारियल पानी पिलाया जाता है, इससे गुर्दे खराब हो जाते हैं आैर जल्द ही बुज़ुर्ग की मौत हो जाती है। इसके अलावा ठंडे पानी से नहलाकर गर्म दूध पिलाया जाता है, जिससे हार्ट अटैक आ जाए।