
सोंब्रा ने मोल ली है हजारों संग दुश्मनी, इस बेजुबान को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने वाले को दिया जाएगा 50 लाख का इनाम
नई दिल्ली। दक्षिण अमरीका का चौथा सबसे बड़ा देश कोलंबिया ड्रग तस्करी के मामले में दुनियाभर में मशहूर है। ड्रग स्मगलर्स के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है, लेकिन एक कुत्ते ने इन स्मगलर्स की नाक में दम कर रखा है।
सोंब्रा नाम के इस एक कुत्ते ने पिछले दो सालों में करीब 68 करोड़ रुपये का ड्रग पकड़वाने में मदद की है। यानि कि ड्रग स्मगलर्स के अरमानों पर पानी फेरने में सोंब्रा का कोई तोड़ नहीं।
सोंब्रा की वजह से तस्करों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इसी वजह से तस्करों ने उसके ऊपर कुल 50 लाख रुपये का इनाम रखा है। जी हां, तस्करों ने इस बात की घोषणा की है कि सोंब्रा को जिंदा या मुर्दा पकड़कर लाने वाले व्यक्ति को 50 लाख रुपये की मोटी रकम पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी।
बता दें,सोंब्रा जर्मन शेफर्ड ब्रीड का कुत्ता है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि खुद कोलंबिया की पुलिस ने सोंब्रा के बारे में ट्वीट कर लोगों को इस बात की जानकारी दी है। पिछले 2 साल से सोंब्रा कोलंबिया के पुलिस विभाग में काम कर रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोंब्रा की मदद से अब तक कुल 245 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। सोंब्रा द्वारा सबसे पहला और सबसे बड़ा खुलासा मार्च 2016 में किया गया था। उस वक्त 2958 किलो कोकीन को केले के बक्से में छिपाकर उसे बेल्जियम भेजा जा रहा था तब सोंब्रा ने सूंघकर इनका पर्दाफाश किया था।
साल 2017 के मई में सोंब्रा ने फिर से बेल्जियम भेजे जा रहे 1.1 टन कोकीन को जब्त कर पुलिस की मदद की थी। इसके बाद साल 2018 के जून में सोंब्रा के चलते पुलिस को 5.3 टन कोकीन की तस्करी को रोकने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई। बता दें, सोंब्रा यहां के दो बड़े एयरपोर्ट पर रोजाना ड्यूटी करता है और पूरी शान और शिद्दत से पुलिस की मदद करता आ रहा है।
Published on:
30 Jul 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
