
इस मंदिर में प्रवेश के लिए पुरुषों को करना पड़ता है ये अजीबोगरीब काम, एेसी हैं मान्यताएं
नई दिल्ली: अभी तक आपने मंदिर, मस्जिद में महिलाओं के बैन की बात सुनी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ही एक ऐसा भी मंदिर है जहां पुरुषों का प्रवेश निषेध है। जी हां, अगर कोई पुरुष इस मंदिर में जाना भी चाहे तो उसे महिलाओं की तरह सजना-संवरना पड़ता है। इसके बाद ही उसे मंदिर में एंट्री मिलती है। बता दें, पुरुषों के लिए मंदिर के बाहर ही मेकअप का सामान मिलता है। सोलह श्रंगार के बाद ही पुरुषों को मंदिर में एंटी मिलती है।
कोत्तानकुलांगरा देवी मंदिर केरल के कोल्लम जिले में स्थित है। ये मंदिर देश में इसीलिए मशहूर है क्योंकि यहां पुरुषों का जाना मना है। मंदिर की प्रथा के अनुसार पूजा करने के लिए केवल महिलाएं ही इस मंदिर के अंदर जा सकती हैं। वहीं, अगर कोई पुरुष इस मंदिर में जाना है चाहता है तो उन्हें महिला के कपड़े पहनना होगा। साथ ही महिलाओं की तरह सजना-संवरना भी पड़ता है।
मंदिर में मिलता है मेकअप का सामान
हर साल मंदिर में चाम्याविलक्कू नाम का त्योहार मनाया जाता है। इस त्योहार में पुरुष भक्त शामिल होने आते हैं। पुरुषों को मंदिर में ही मेकअप का सामान दिया जाता है। पुरुष के सोलहों श्रंगार के बाद ही मंदिर में यह त्योहार मना पाते हैं।
मंदिर के बारे में ये हैं मान्यताएं
मान्यता है कि इस मंदिर में देवी की मूर्ति खुद ब खुद प्रकट हुई थी। दुनिया में अपनी अनोखी मान्यता के लिए मशहूर इस मंदिर के ऊपर न तो कोई छत है और न ही कोई कलश ही। इस राज्य का यह ऐसा एकमात्र मंदिर है जिसके गर्भगृह के ऊपर छत या कलश नहीं है। एक मान्यता ये भी है कि कुछ चरवाहों ने महिलाओं के कपड़े पहनकर पत्थर पर फूल चढ़ाए थे, जिसके बाद उस पत्थर से दिव्य शक्ति निकलने लगी। इसके बाद इसे मंदिर का रूप दिया गया।
Published on:
26 Jun 2018 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
