
जर्मन फ्लाइट अटेेंडेंट ओलिविया सीवर्स अपनी जॉब के कारण अक्सर साउथ आमरिकी देशों में जाती हैं। ओलिविया जब एक दिन जब ब्यूनस आइरस में सड़क पर टहल रही थीं तभी उन्हें एक कुत्ता (रुबियो) मिला था।
ओलिविया के मुताबिक, वह अपना रास्ता बदलना चाहती थी लेकिन वह मेरे साथ पीछे-पीछे होटल आ गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद से वह हमेशा उनका पीछा करने लगा और साथ आ जाता। वह उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करती रही लेकिन वह हमेशा उनकी तरफ देखता रहता।
फिर क्या ओलिविया जर्मनी लौट गईं। उन्हें लगा कि अब तो रुबियो से मुलाकात नहीं होगी। लेकिन वह जब फिर से ब्यूनस आइरस आईं तो उन्होंने देखा का वह उस होटल के बाहर बैठ इंतजार कर रहा है। ऐसा 6 महीने से वह लगातार कर रहा था। ओलिविया जब भी सिटी पहुंचती थीं वह कुत्ता होटल के बाहर बैठा रहता था।
ओलिविया ने कुत्ते को एक लोकल फैमिली के हवाले कर दिया। हालांकि रुबियो वहां रुका नहीं और फिर होटल पहुंच गया। आखिर में ओलिविया ने कुत्ते को गोद लेने का फैसला किया और उसे वह जर्मनी लेकर चली गईं। वह रुबियो के साथ खेलती हैं और खिलाती हैं और अब रुबियो उसका अच्छा दोस्त बन गया है।
Published on:
10 Aug 2016 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
