10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सोते समय शख्स निगल गया ‘ईयरफोन’, शौच के दौरान बाहर निकला तो बज रहा था गाना

वाटरप्रूफ एप्पल एयरपॉड निगल गया था शख्स शौच के दौरान चालू हालत में निकला बाहर डॉक्टर ने कहा देर हो जाती तो हो सकता था खतरा

2 min read
Google source verification
taiwanese man swallows airpod still works after he poops outs next day

सोते समय शख्स निगल गया 'ईयरफोन', शौच के दौरान बाहर निकला तो बज रहा था गाना

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी ( technology ) की कंपनी एप्पल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उसके प्रोडक्ट्स कितने कमाल के होते हैं। हाल ही में एप्पल के एयरपॉड्स ( airpod ) को लेकर हैरान कर देने वाली खबर आई है। बता दें कि एयरपॉड्स के लॉन्चिंग के समय बताया गया था कि वह वॉटरप्रूफ ( waterproof ) है। ताइवान ( Taiwan ) में बेन सू नाम के एक शख्स ने एप्पल का एयरपॉड निगल लिया। रातभर एयरपॉड शख्स के पेट में ही रहा। जब वह सुबह फ्रेश हुआ तो एयरपॉड सही सलामत उसके पेट से बाहर निकल गया। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि वह एयरपॉड शख्स के पेट में बज रहा था और जब वह बाहर निकला तब भी बज रहा था।

ऐसे होता है छोटे बच्चों का एक्स-रे, तरीका जान हंसते-हंसते पेट में होने लगेगा दर्द

इस घटना से यह साबित हो गया है कि एप्पल के एयरपॉड्स वाकई वॉटरप्रूफ होते हैं। बेन सू ने दावा किया है कि वह रात में एयरपॉड से गाना सुनते-सुनते सो गया। सुबह जब वह उठा तो उसे एयरपॉड्स नहीं मिले। उसने पूरे घर में उसे ढूढ़ा लेकिन वह कहीं नहीं मिला। बेन ने आईफोन ट्रैकिंग फीचर के ज़रिए एयरपॉड्स को लोकेट किया। बेन के पेट से कुछ आवाज़ें आ रही थीं ध्यान देने पर बेन को समझ आया कि एयरपॉड उसके पेट में ही बज रहा है। बेन हड़बड़ी में काउसियंग यूनाइडेट हॉस्पिटल पहुंचा वहां जांच में पता चला कि एयरपॉड उसके पाचन तंत्र तक पहुंच गया है।

कैंसर रोगियों के मदद करने के लिए इस फुटबॉलर ने लिया ऐसा मुश्किल चैलेंज, करना होगा ये मुश्किल काम

जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया- 'अगर एयरपॉड शौच के रास्ते बाहर नहीं आता है तो मजबूरन उन्हें ऑपरेशन करना पड़ेगा।' सौभाग्यवश शौच के दौरान एयरपॉड बाहर आ गया। पेट से रहने के बाद भी इस वायरलेस एयरपॉड में 41 प्रतिशत बैटरी बची थी। डॉक्टर का कहना था कि एप्पल के इस एयरपॉड में लिथियम बैटरी लगी होती है अगर किसी भी वजह से वह लिथियम बैटरी लीक होने लगती तो बेन की जान को खतरा हो सकता था।

भारतीय शख्स की यूएई में लगी करोड़ों रूपए की लॉटरी, लेकिन इस वजह से अभी तक है इससे अनजान