22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! प्रेमिका ने प्यार के इज़हार में दिया Love Bite, शरीर पर क्लॉट जमने से प्रेमी की हुई मौत

यूजीलैंड की एक 44 वर्षीय महिला को भी इसी लव बाइट की वजह से लकवा मार गया था। हालांकि उस मामले में महिला बाद में पूरी तरह ठीक हो गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Aug 29, 2016

मेक्सिको।

इश्क या मोहब्बत करने का इज़हार कभी-कभी मौत का कारण तक बन सकता है। यकीन करना शायद मुश्किल होगा लेकिन मेक्सिको में सामने आई एक ताज़ा घटना से तो कुछ इसी ओर इशारा कर रहा है।

दरअसल, मेक्सिको में एक 17 साल के लड़के को उसकी गर्लफ्रेंड का दिया लव बाईट उसकी जान के लिए इतना भारी पड़ गया कि उसकी मौत हो गई। जी हां, एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार 17 वर्ष के जुलियो मेकिया की 24 वर्षीय गर्लफ्रेंड ने रोमांस के दौरान उसे ऐसा लव बाइट दिया था। ये लव बाईट इतनी गहरी थी कि इससे जुलियो के शरीर में ब्‍लड क्‍लॉट बन गया जो खून के साथ उसके दिमाग में पहुंच गया।

क्‍लॉट की वजह से जुलियो को स्‍ट्रोक आया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। जुलियो की मौत के बाद से उसकी गर्लफ्रेंड गायब है। मृतक के परिजन जुलियो की प्रेमिका को ही उसकी मौत के लिए जिम्‍मेदार मान रहे हैं।

यह पहला मामला नहीं है जिसमें इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले न्‍यूजीलैंड की एक 44 वर्षीय महिला को भी इसी लव बाइट की वजह से लकवा मार गया था। हालांकि उस मामले में महिला बाद में पूरी तरह ठीक हो गई थी।