22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंसान तो छोड़िए यहां गर्मी से भगवान का हाल हुआ बेहाल, मंदिर के पुजारी ने किया ऐसा दावा

गया के रामशिला पहाड़ की तलहटी पर बसा है यह अनोखा मंदिर मूंगा पत्थर से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा से बह रहा पानी

2 min read
Google source verification
temple pujari claims lord ganesha statue sweating in gaya bihar

इंसान तो छोड़िए यहां गर्मी से भगवान का हाल हुआ बेहाल, मंदिर के पुजारी ने किया ऐसा दावा

नई दिल्ली। इस तपती गर्मी में जहां इंसानों का हाल बेहाल है वहीं, गया बिहार ( Bihar ) में गणेश भगवान की एक प्रतिमा से पसीना निकलने की खबर तेजी से वायरल हो रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गया ( Gaya ) के रामशिला पहाड़ की तलहटी पर बने इस मंदिर की गणेश प्रतिमा से पसीना बह रहा है। इस मंदिर के पुजारी का दावा है कि भगवान भी इस तपती गर्मी में परेशान हो रहे हैं। भगवान की इस परेशानी को देखते हुए उन्हें चंदन का लेप लगाया जा रहा है साथ ही उनके आस-आप पंखे लगाए गए हैं।

जल्द मार्केट में आने वाला है जादुई छाता, सिर के ऊपर उड़कर करेगा सुरक्षा, जानें कैसे

मंदिर में भगवान के लिए दो पंखे लगाए गए हैं साथ ही गर्मी का ध्यान रखते हुए उनके लिए खास कपड़े भी तैयार किए गए हैं।

रातों-रात बढ़ गया फ्रिज में रखे घीये का साइज, देखकर 'भूत-भूत' चिल्लाने लगी महिला...

इस मंदिर को लेकर यह मान्यता है कि भगवान श्री राम जब पिंडदान करने गया आए थे तो यहीं आए थे।

एक सेब जितनी वजनी है दुनिया की सबसे छोटी बच्ची, 5 महीने बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

बताया जाता है कि इसी वजह से यहां रामशिला पहाड़, ठाकुरबाड़ी, राम सरोवर मौजूद है। गणेश भगवान की प्रतिमा से पसीना निकलने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण है।

दरअसल, मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा मूंगा पत्थर से बनी हुई है। गौरतलब है कि मूंगा पत्थर की प्रवृत्ति गर्म होती है। ज्यादा गर्मी पड़ने पर मूंगा पत्थर से अपने आप पानी रिसने लगता है।

यह कोई पहली बार नहीं है जब भगवान गणेश की मूर्ति से पानी निकल रहा है। पिछले कई वर्षों से भगवान गणेश की इस प्रतिमा से इसी तरह पानी निकल रहा है।