
इस बिजनेसमैन को चाहिए सुयोग्य दामाद, दहेज में मिलेगा 21988890 रुपए का साम्राज्य
नई दिल्ली। आज के समय में शादी भी एक कम्पटीशन बन गई है। हर कोई अपनी शादी में कुछ हटकर करना चाहता है। एक समय था जब स्वयंवर का प्रचलन था। रामचरित मानस में माता सीता के स्वयंवर का वर्णन भी है। स्वयंवर प्राचीन काल से प्रचलित एक हिंदू परंपरा है जिसमें कन्या खुद अपना वर चुनती थी और उससे उसका विवाह होता था। इन दिनों ऐसा ही एक मामला चर्चा में है। यह मामला एकदम स्वयंवर जैसा तो नहीं लेकिन हटकर ज़रूर है।
थाईलैंड के एक 58 वर्षीय करोड़पति बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की शादी कुछ इसी अंदाज़ में करने की सोची है। अनोंत रोथांग नाम के इस बिजनेसमैन ने बेटी कनिस्ता रोथांग की शादी के लिए एक ऑनलाइन ऐड दिया है। एक बेहतर दामाद की तलाश में इस बिजनेसमैन ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। पहली शर्त को देखें तो उनकी मांग है कि लड़का मेहनती होना चाहिए।
अनोंत रोथांग कहते हैं कि उनकी बेटी की शादी ऐसे लड़के से न हो जो धूम्रपान करता हो। अनोंत रोथांग की मांग है कि लड़का जुआ न खेलता हो साथ ही उसे सेविंग करना बहुत अच्छे से आता हो। बता दें कि इस शर्तों को पूरा करने वाले को 313500 डॉलर (21988890 रुपए) के साथ उनका कारोबार संभालने का मौका मिलेगा। अपनी बेटी के लिए परफेक्ट लड़के की तलाश कर रहे इस बिजनेसमैन की शर्त यह भी है कि लड़के की उम्र 26 से 40 के बीच ही हो। चीनी लड़कों को प्राथमिकता देने वाले अनोंत रोथांग का कहना है कि वह अपनी 26 वर्षीय कनिस्ता के भविष्य के लिए यह कर रहे हैं।
Published on:
07 Mar 2019 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
