21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! कहीं आपके घर में तो नहीं ये कीड़े, इनसे हो सकता है आपकी जान को बड़ा खतरा

इन कीड़े-मकोड़ों से रहे बचकर बेहद खतरनाक हैं ये कीड़े कर सकते हैं आपका ये हाल

2 min read
Google source verification
harmful insect

सावधान! कहीं आपके घर में तो नहीं ये कीड़े, इनसे हो सकता है आपकी जान को बड़ा खतरा

नई दिल्ली: भगवान GOD ने धरती पर मनुष्य के साथ-साथ कई ऐसे जीव-जंतुओं को भी बनाया जो हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं। अमूमन जब बात खतरनाक जानवरों की होती है तो सबसे पहले मन में ख्याल आता है शेर, चीता, मगरमच्छ जैसे जानवरों का, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस धरती पर कई ऐसे कीट भी हैं जो महज खतरनाक ही नहीं बल्कि हमारी जिंदगी भी हमसे छीन सकते हैं।

चूजे के ऊपर चढ़ा दी थी साइकिल, फिर इस मासूम बच्चे ने किया ऐसा काम, दुनिया कर रही सलाम

ब्राउन रेकुलस स्पाइडर है बेहद खतरनाक

ये एक तरही की मकड़ी ही होती है। आमूमन हमने देखा है कि मकड़ियां जाले लगती हैं, लेकिन वो जहरीली नहीं होती। ठीक इसके विपरीत ब्राउन रेकुलस brown recluse spider काफी जहरीली होती है। अगर ये किसी को काट ले तो उस व्यक्ति को कम से कम 30 दिन से ज्यादा समय ठीक होने में लग जाता है। इस मकड़ी के मुंह में निकरोटिक नाम का हानिकारक तत्व होता है।

बोट फ्लाई घुस जाता है शरीर में

ये कीड़े की सबसे खतरनाक प्रजाती होती है। दरअसल, बोट फ्लाई bot fly व्यक्ति के शरीर में छोटे-छोटे छेद बनाकर शरीर में चला जाता है। जहां ये शरीर के अंदर मांस खाता है और ये लगभग 2 महीने तक अंदर ही रहता है।

Exam की वजह से मां ने नहीं खेलने दिया Pubg, गुस्से में आकर छात्र ने उठाया ये खौफनाक कदम

ब्लैक विडो स्पाइडर से बचना जरूरी

ब्लैक विडो स्पाइडर black widow spider सबसे खतरनाक कीड़ा है क्योंकि इसकी वजह से मनुष्य की मौत हो सकती है। ये जब काटता है तो बेहद खतरनाक दर्द होता है जिसके चलते मौत भी हो सकती है। ऐसे में इससे बचने की जरूरत है।

बुलेट ऐंट के काटने पर होता है बेहद दर्द

अब तक आपने चींटियों कि कई प्रजातियां देखी और सुनी होगी जो काटती तो है, लेकिन दर्द या तो नहीं होता या फिर काफी कम होता है। वहीं बुलेट ऐंट ऐसी चींटी है जिसके कटाने पर गोली लगने जैसा दर्द होता है और ये दर्द आसानी से सहन नहीं हो पाता।