22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने अंडे को तोड़ने के लिए एक कीमती पत्थर का इस्तेमाल करता है ये पक्षी, जुड़ी हैं ये भी मान्यताएं

ऐसी मान्यता है कि, टिटहरी जिस दिन वृक्ष पर रहने लगे समझो कि धरती पर भूकंप आ जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 05, 2018

this bird can make you millionaire

अपने अंडे को तोड़ने के लिए एक कीमती पत्थर का इस्तेमाल करता है ये पक्षी, जुड़ी हैं ये भी मान्यताएं

नई दिल्ली। अमीर बनने की इच्छा किसकी नहीं होती लेकिन हर कोई आमिर आदमी नहीं बन सकता। फर्ज करिए कोई आपको बोले आप चंद सेकंड्स में बिना कुछ किए आमिर बन सकते हैं तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी। अगर आपको पता चले कि एक मिनट में करोड़पति आपको कोई रहस्य नहीं बल्कि एक छोटा सा पक्षी बनाएगा। जी हां, भले ये सुन आप अचंभित हो जाएं लेकिन ये सच है। बता दें कि, इस पक्षी का नाम टिटहरी है।

भोजपुरी फिल्में बनाना चाहती थीं 'संजू' की नानी, बनारस की इन गलियों से था नरगिस का ताल्लुक

ऐसी मान्यता है कि, टिटहरी जिस दिन वृक्ष पर रहने लगे समझो कि धरती पर भूकंप आ जाएगा। टिटहरी कभी भी वृक्ष पर अपना घर नहीं बनाती है। वह भूमि पर ही अंडे देती है और भूमि पर ही रहती है। कोई भी अन्य पक्षी जब भी अंडा देता हैं तो उस पर बैठकर उसको गर्म करके उसको तोड़ता है लेकिन टिटहरी ये सब से अलग है और ऐसा बिलकुल भी नहीं करता है। कहा जाता है कि, टिटहरी जब भी जमीन पर अंडा देता है तो उसे तोड़ने के लिए उसको पारस पत्थर की जरूरत पड़ती है। कहा जाता है कि अगर पारस अगर लोहे को भी छू ले तो वह सोना बन जाती है। आपको बता दे कि यह एक रहस्यमई पत्थर है जो कि हर किसी को आसानी से नहीं मिलता लेकिन टिटहरी इससे ना जाने कहां से ढूंढ लेती है। पारस बहुत ही कीमती पत्थर है जो बहुत ही दुर्लभ है।

एक ऐसी बीमारी, जिसमें जूते पहनने से डरते हैं ये पिता-पुत्र, पैरों को देख आंख मूंद लेते हैं लोग

शास्त्रों की कहानियां बताती हैं कि हिमालय के जंगलों में बड़ी आसानी से पारस मणि मिल जाती है, बस कोई व्यक्ति उनकी पहचान करना जानता हो। कहानियों के अंदर जिक्र आता है कि कई संत पारस मणि खोजकर लाते थे और अपने भक्तों को दे देते थे। यह मणि हिमालय के आस-पास ही पाई जाती है।

बूढ़ी मां के लिए बेटा कर रहा था एेसी प्लानिंग, मंसूबे पूरे होने से पहले मां ने कर डाला ये काम