29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक मॉडल अपने पैरों के जरिए कमाती है लाखों रुपए, शेयर करती है ऐसी फोटोज

बेरोजगारी के दौर में सोशल मीडिया ने युवाओं को पैसे कमाने के नए-नए तरीके दिए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 05, 2018

model jessica gould makes money by posting weird photos of her feet

एक मॉडल अपने पैरों के जरिए कमाती है लाखों रुपए, शेयर करती है ऐसी फोटोज

नई दिल्ली। किसी से भी पूछा जाए कि मॉडल की परिभाषा क्या होती है? तो वह यही बताएगा की किसी की परफेक्ट बॉडी ही उसे मॉडल बनाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मॉडल के बारे में बताएंगे जिसकी मॉडलिंग का स्टाइल सबसे अलग है। कनाडा की रहने वाली 33 साल की मॉडल जेसिका ग्लाउड जो अपने पैरों से लाखों की कमाई करती हैं। वह अपने खूबसूतर पैरों के फोटोज शेयर करती है और अपने पैरों से हर घंटे हजारों पाउंड की कमाई करती हैं। जेसिका के मुताबिक उनके पैर देखने वाले उन्हें अजीबोगरीब मैसेज भी करते हैं। कई लाेग उनके पैर के कई हिस्सों को लेकर भी पागल हैं।

एक ऑनलाइन कंपनी ने ऐसी मॉडलिंग करने के लिए विज्ञापन दिया था। जिसके बाद जेसिका ने इस काम को करने की सोची। शुरुवात में उन्हें भी इस काम को सुन अटपटा सा लगा और हंसी भी आई। लेकिन कुछ समय के बाद वो अपने काम को पसंद करने लगीं। सोशल मीडिया समय गुजरने के लिए एक अच्छा पलटफोर्म है लेकिन आज के समय में ये कमाई का जरिया भी बन गया है। अब जेसिका ग्लाउड को ही ले लीजिए, जो सिर्फ अपने पैरों की खूबसूरती दिखाकर हर साल हजारों पाउंड की कमाई कर लेतीं हैं। पहले तो जेसिका को यकीन ही नहीं हो रहा था कि इस तरह का भी कोई काम हो सकता है लेकिन काम करते-करते उनके पास लोगों के मेसेज आने भी शुरू हो गए। कई लोगों ने इनके पैरों की तस्वीरें देखने के बाद मेसेज करके उनकी खूब तारीफ की।

बता दें कि, अपने पैरों की तस्वीरें पोस्ट करने पर सालाना 55 हजार ब्रिटिश पाउंड (लगभग 4.7 करोड़ रुपए) की कमाई होती है। बेरोजगारी के दौर में सोशल मीडिया ने युवाओं को पैसे कमाने के नए-नए तरीके दिए हैं। कुछ युवा तो आज सोशल मीडिया के उपयोग से इतना अधिक पैसा कमाने लगे हैं कि वो बड़े से बड़े बिजनेसमैन को भी टक्कर दे रहे हैं। अब जेसिका से अच्छा उदाहरण इसका क्या होगा।