30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

150 महिलाओं को किया प्रेग्नेंट, 2500 बच्चों का पिता बनना चाहता है ये शख्स

लॉकडाउन में बच्चा पैदा करने का बनाया रिकॉर्ड। 2500 बच्चे पैदा करना है इस शख्स का लक्ष्य। अब तक 150 महिलाओं को कर चुका प्रेग्नेंट। जोए को उन महिलाओं को प्रेग्नेंट करके बहुत खुशी होती है जो मां बनाना चाहती हैं....

2 min read
Google source verification
joi.jpg

लाइफ में हर इंसान अपना एक टारगेट लेकर चलता है। कोई किसी खास फील्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहता है, तो कोई नाम और फेम पाने में जुट जाता है। लेकिन दुनिया में कई ऐसे शख्स भी हैं, जो खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरों की खुशी के लिए जीते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं। उस शख्स का नाम है वर्मांट जो अमरीका के रहने वाले हैं। वर्मांट का जिंदगी में अपना एक अलग ही टारगेट है। दरअसल, वह अपनी जिंदगी में 2500 बच्चों के पिता बनने की ख्वाहिश रखते हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये बंदा अभी तक 150 महिलाओं को प्रेग्नेंट भी कर चुका है।

अनोखा मंदिर! फर्श पर सोने मात्र से महिलाएं हो जाती है गर्भवती

'स्पर्म डोनर' हैं जोए
बता दें कि अमरीका के 49 वर्षीय जोए एक 'स्पर्म डोनर' हैं। जोए को उन महिलाओं को प्रेग्नेंट कर बहुत खुशी होती है जो मां बनना चाहती हैं। महिलाओं को मां बनाने के लिए जोए के पास दो तरीके हैं। एक वह महिलाओं से पर्सनली मिलकर उन्हें मां बना देते है, वहीं दूसरे तरीके में वह सिर्फ अपना स्पर्म डोनेट करता है और फिर महिला मेडिकल तकनीक की सहायता से उस स्पर्म को अपने अंदर डालती है और गर्भवती बन जाती है।

अनोखी शादी! बहन को भात में दिए पांच क्विंटल प्याज, मामा बोले- महंगे गिफ्ट से कम नहीं

लॉकडाउन में बन चुके हैं 6 बच्चों के पिता
अपने 2500 बच्चों के पिता बनाने का टागरेट पूरा करने के लिए जोए हर हफ्ते 5 महिलाओं से मिलते हैं। वे अपने स्तर पर तो इसकी कोशिश करते ही हैं, लेकिन कई महिलाएं भी उनसे ऑनलाइन संपर्क करती है। वे इस काम के लिए विदेश भी जाते हैं। लॉकडाउन में भी उन्होंने 6 बच्चों का पिता बन एक रिकॉर्ड बना लिया।

यहां रावण को मानते हैं गुरु: दशानन के लिए रखते हैं उपवास, दशहरे पर करते हैं विशेष पूजा

बच्चों से मिलते रहते हैं जोए
150 बच्चों के पिता बन चुके जोए बाद में इन बच्चों से मिलने भी जाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वे इस काम के लिए कोई पैसा चार्ज नहीं करते हैं, बस सिर्फ ट्रेवल का खर्चा ले लेते हैं। वे बस उन महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं जो किसी कारणवश अपने पति से बच्चों की मां नहीं बन सकती हैं। 2020 के समाप्त होने के पहले वे दस और महिलाओं को गर्भवती करना चाहते हैं। 49 वर्षीय जोए फिलहाल तो अपने 2500 के टारगेट से काफी पीछे चल रहे है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह यह टारगेट हासिल कर लेंगे।

'स्पर्म डोनर' पर बन चुकी हैं फिल्म
बता दें कि स्पर्म डोनर को लेकर बॉलीवुड में एक फिल्म में बन चुकी हैं। फिल्म का नाम है 'विकी डोनर'। इस फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना एक स्पर्म डोनर का रोल प्ले करते हैं। जोए भी रियल लाइफ में ऐसा ही कर रहे हैं। बस फर्क इतना है कि फिल्म में आयुष्मान पैसे के लिए स्पर्म डोनेट करते थे, लेकिन जोए इस काम के लिए कोई पैसा नहीं लेते हैं।