
reverse-slope hearing loss
नई दिल्ली। 'सुनने में तकलीफ (hearing loss) होना जिसे हम आम भाषा में बहरापन करते है यह एक आम बीमारी है लेकिन इस बीमारी में केवल पुरूषों की अवाज ना सुन पाना काफी हैरान कर देने वाली है। यह बीमारी ज्यादातर उन देशों में ज्यादा देखने को मिल रही है जहां पर काम का टेशन ज्यादा है। हियरिंग लॉस जैसी अजीबोगरीब बीमारी का मामला तब सामने आया जब चीन की रहने वाली चेन नामक महिला को सुनाई देना बंद हो गया। उसे आवाजे तो सुनाई देती है लेकिन मर्दों की आवाज उसके कान तक नही पंहुच पाती है।
महिला के मुताबिक जब वो रात को सेने के लिए गई तो उस वक्त उसके कानों में अचानक कुछ घंटी बजने जैसी अवाजेंसुनाई देने लगी। इसके बाद उसे उल्टी होने लगी। इसी के बाद उसे हियरिंग लॉस की समस्या हो गई। डॉक्टर ने महिला को बताया कि उन्हें लो-फ्रीक्वेंसी का आवाज सुनाई नहीं देगी।
डॉक्टरों के मुताबिक ये एक बहरापन है जो आंशिक तौर पर होता है। चूंकि मर्दों की आवाज लो-फ्रीक्वेंसी की होती है वहीं औरतों की आवाज हाई-फ्रीक्वेंसी की होती है। यही कारण है कि इस महिला को केवल महिलाओं की आवाज सुनाई देती हैं और पुरुषों की आवाज नहीं सुनाई देती है।
Published on:
06 Nov 2020 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
