28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस महिला को है विचित्र बीमारी, नही सुनाई देती मर्दों की आवाज, वजह जान हो जाएंगे हैरान

हाई-फ्रिक्वेंसी हियरिंग लॉस अक्सर महिलाओं और बच्चों में होता है यह बीमारी आमतौर पर जेनेटिक (आनुवंशिकी) भी हो सकती है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Nov 06, 2020

reverse-slope hearing loss

reverse-slope hearing loss

नई दिल्ली। 'सुनने में तकलीफ (hearing loss) होना जिसे हम आम भाषा में बहरापन करते है यह एक आम बीमारी है लेकिन इस बीमारी में केवल पुरूषों की अवाज ना सुन पाना काफी हैरान कर देने वाली है। यह बीमारी ज्यादातर उन देशों में ज्यादा देखने को मिल रही है जहां पर काम का टेशन ज्यादा है। हियरिंग लॉस जैसी अजीबोगरीब बीमारी का मामला तब सामने आया जब चीन की रहने वाली चेन नामक महिला को सुनाई देना बंद हो गया। उसे आवाजे तो सुनाई देती है लेकिन मर्दों की आवाज उसके कान तक नही पंहुच पाती है।

महिला के मुताबिक जब वो रात को सेने के लिए गई तो उस वक्त उसके कानों में अचानक कुछ घंटी बजने जैसी अवाजेंसुनाई देने लगी। इसके बाद उसे उल्टी होने लगी। इसी के बाद उसे हियरिंग लॉस की समस्या हो गई। डॉक्टर ने महिला को बताया कि उन्हें लो-फ्रीक्वेंसी का आवाज सुनाई नहीं देगी।

डॉक्टरों के मुताबिक ये एक बहरापन है जो आंशिक तौर पर होता है। चूंकि मर्दों की आवाज लो-फ्रीक्वेंसी की होती है वहीं औरतों की आवाज हाई-फ्रीक्वेंसी की होती है। यही कारण है कि इस महिला को केवल महिलाओं की आवाज सुनाई देती हैं और पुरुषों की आवाज नहीं सुनाई देती है।