
Tiger Man Kiss Viral Video
Man Kiss Tiger Viral Video : आपने अपने जीवन में जानवरों को देखा होगा। जिसमें जानवर इंसानों पर भी हमला कर देते हैं। या फिर जंगल में शिकार करता दिख जाता है। ऐसे ही कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक खौफनाक बाघ वीडियोज में नजर आ रहा हैं। ऐसा ही एक वीडियो कुछ दिनों पहले उत्तराखंड का वायरल हो रहा था। जिसमें अचानक एक बांध झाड़ियों के बीच से निकल कर आया। लेकिन क्या आपने कभी किसी इंसान को बाघ के साथ मौज - मस्ती करते और उसे किस करते देखा है? नहीं ना! लेकिन इन दिनों एक वीडियो में ऐसा ही नजारा (Man Kiss Tiger Viral Video) देखने को मिल रहा हैं।जिसमें एक शख्स की हिम्मत देखकर आप दंग रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें - नहा रही थी लड़की, तभी बाथरूम में घुस आया बिन बुलाया मेहमान, देखें Viral Video
सोशल मीडिया के प्लॅटफॉम (Social Media Instagram) इंस्टाग्राम के अकाउंट @gulyaet_tigr पर बाघ से जुड़े हैरान करने वाले वीडियोज (Tiger Video) पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें एक व्यक्ति बाघ (Man Kissing Tiger Video) को किस करते हुए दिखाई दें रहा हैं। आप ये देख कहेंगे, कि वाह क्या बात हैं। लेकिन वह जो कर रहा हैं, उसकी हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए या बेवकूफी पर हैरान होना चाहिए। ये तो पता नहीं? लेकिन शायद वो यह भूल चूका हैं, कि उसको ऐसा करना अपने जिंदगी में भारी पड़ सकता हैं। लेकिन वह और कोई नहीं एक जू या पार्क का कर्मचारी है और उसको टाइगर के साथ काफी वक्त बिताना अच्छा लगता हैं।
यह भी पढ़ें - शादी में दूल्हे के दोस्तों ने कर दी हद पार, दुल्हन के साथ किया ऐसा काम, वायरल हुआ ये VIDEO
बच्चों कि तरह प्यार करता हैं, यह शख्स
लेकिन जो भी हो, ऐसा करने के लिए निडर और जिग़र का होना बेहद जरूरी हैं। वैसे ऐसे नज़ारे काफी कम देखने को मिलते हैं। लेकिन ये नजारा शायद किसी पार्क का ही लग रहा है। क्योंकि आसपास में काफी घने जंगल हैं। और पेड़-पौधे नजर आ रहे हैं। उनके बीच एक बाघ जमीन पर अपनी मस्त में लेटा है और ये शख्स उसके ऊपर खड़ा है। और उससे मस्त कर रहा हैं। उस शख्स ने अपने दोनों हाथों से इस बाघ के मुंह को पकड़ा है। और उसे अपने मुंह से किस कर रहा है। लेकिन इसके बाद भी वह उसकी गर्दन पर गुदगुदी करते दिख रहा हैं। बाघ, एक बिल्ली की तरह मासूम सा जमीन पर पड़ा नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें - बच्चे की तरफ बढ़ा गुस्साया सांप, नेवले ने रोका तो हराकर चढ़ गया पालने पर, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को अब तक 42 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने तो यह तक कह डाला कि जानवर के अंदर काफी प्रेम नजर आ रहा है। जबकि एक ने कहा कि ऐसे शख्स बहुत कम देखने को मिलते हैं। जो इतने प्यारे जीव बाघ के पास है। लेकिन एक ने कहा कि वह टाइगर भूल जाएगा कि वो पालतू हैं। और उस शख्स पर हमला कर देगा। एक ने कहा कि वो भले ही बड़ा हो गया हो, लेकिन अभी भी क्यूट बेबी की जैसे लग रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो :-
https://www.instagram.com/p/Ctl1WFyObCp/
Published on:
23 Jun 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
