
after stubborn homeowner refused to move when it was built
नई दिल्ली। अक्सर आपने देखा होगा कि जब घरों के पास से हाईवे (Highway ) बनती है तो वहां के सभी घरों को खाली करवा दिया जाता है। घर का मालिक चाह के भी घर को खाली करने से मना नहीं करता । हालांकि इसके लिए उसे अच्छी खासी रकम (Sizeable amount) भी दी जाती है। लेकिन चीन (China) में इससे अलग एक अनोखा मामले सामने आया है।
साउथ चाइना पोस्ट (South china Post) की खबर के मुताबिक चीन के गुआंगडोंग प्रांत में एक ऐसा हाईवे बना हुआ है जिसके बीचोंबीच एक घर है। इस घर में रहने वालो लोग हाईवे (Highway ) पर गाड़ियों की तेज रफ्तार के बीच अपना जीवन यापन करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक जब ये हाईवे (Highway ) बनाया जा रहा था तब प्रशासन ने बीच रास्ते में आ रहे इस घर को हटाने की काफी कोशिश। लेकिन इस घर की मालकिन ने यहां से हटने से इनकार कर दिया। वहां के नेताओं ने उन्हें घर छोड़ने के लिए घर की कीमत से कई गुना अधिक देने की बात भी कहीं थी लेकिन घर की मालकिन ने सब ठुकरा दिया और आखिर कार सरकार को पीछे हटना पड़ा।
इसके बाद प्रशासन ने घर के घर के चारों ओर एक राजमार्ग पुल का निर्माण कर दिया गया.।अब महिला को गाड़ियों के बीच रहना पड़ रहा है। हाल ही में इस घर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत (Guangdong Province of South China) में बने नए हाइज़ुआंग ब्रिज के बीच वो महिला अपने छोटे से घर में रह रही है।
खबरों के मुताबिक ये घर एक मंजिला यह फ्लैट 40 वर्ग मीटर का है और ये लेन के ट्रैफिक लिंक के बीच में एक गड्ढे में स्थित है। इस घर की मालिकन लिआंग (Liang) इस अजीबों गरीब घर के बारे में कहती हैं कि लोगों को लगता है यहां मुझे बहुत दिक्कत होती है लेकिन ये सच नहीं है। मैं अपने परिवार के साथ यहां बहुत खुश हूं।
Published on:
11 Aug 2020 04:45 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
