scriptमहिला ने Highway के लिए नहीं दिया रास्ता, अब गाड़ियों के बीच बिताना पड़ रहा है जीवन ! | Tiny house sits in middle of busy motorway in China | Patrika News
अजब गजब

महिला ने Highway के लिए नहीं दिया रास्ता, अब गाड़ियों के बीच बिताना पड़ रहा है जीवन !

साउथ चाइना पोस्ट (South china Post) की खबर के मुताबिक चीन के गुआंगडोंग प्रांत में एक ऐसा हाईवे बना हुआ है जिसके बीचोंबीच एक घर है। इस घर में रहने वालो लोग हाईवे (Highway ) पर गाड़ियों की तेज रफ्तार के बीच अपना जीवन यापन करते हैं।

Aug 11, 2020 / 04:45 am

Vivhav Shukla

after stubborn homeowner refused to move when it was built

after stubborn homeowner refused to move when it was built

नई दिल्ली। अक्सर आपने देखा होगा कि जब घरों के पास से हाईवे (Highway ) बनती है तो वहां के सभी घरों को खाली करवा दिया जाता है। घर का मालिक चाह के भी घर को खाली करने से मना नहीं करता । हालांकि इसके लिए उसे अच्छी खासी रकम (Sizeable amount) भी दी जाती है। लेकिन चीन (China) में इससे अलग एक अनोखा मामले सामने आया है।
कोरोना के चलते रेलवे ने 30 सितंबर तक रद्द कर दी सभी ट्रेन? जानें क्या है सच

साउथ चाइना पोस्ट (South china Post) की खबर के मुताबिक चीन के गुआंगडोंग प्रांत में एक ऐसा हाईवे बना हुआ है जिसके बीचोंबीच एक घर है। इस घर में रहने वालो लोग हाईवे (Highway ) पर गाड़ियों की तेज रफ्तार के बीच अपना जीवन यापन करते हैं।
11_1.jpg
रिपोर्ट के मुताबिक जब ये हाईवे (Highway ) बनाया जा रहा था तब प्रशासन ने बीच रास्ते में आ रहे इस घर को हटाने की काफी कोशिश। लेकिन इस घर की मालकिन ने यहां से हटने से इनकार कर दिया। वहां के नेताओं ने उन्हें घर छोड़ने के लिए घर की कीमत से कई गुना अधिक देने की बात भी कहीं थी लेकिन घर की मालकिन ने सब ठुकरा दिया और आखिर कार सरकार को पीछे हटना पड़ा।
क्या अयोध्या में मिली जमीन पर मस्जिद की जगह बनेगा ‘बाबरी अस्पताल’? जानें सच्चाई

इसके बाद प्रशासन ने घर के घर के चारों ओर एक राजमार्ग पुल का निर्माण कर दिया गया.।अब महिला को गाड़ियों के बीच रहना पड़ रहा है। हाल ही में इस घर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत (Guangdong Province of South China) में बने नए हाइज़ुआंग ब्रिज के बीच वो महिला अपने छोटे से घर में रह रही है।
5555.jpg
खबरों के मुताबिक ये घर एक मंजिला यह फ्लैट 40 वर्ग मीटर का है और ये लेन के ट्रैफिक लिंक के बीच में एक गड्ढे में स्थित है। इस घर की मालिकन लिआंग (Liang) इस अजीबों गरीब घर के बारे में कहती हैं कि लोगों को लगता है यहां मुझे बहुत दिक्कत होती है लेकिन ये सच नहीं है। मैं अपने परिवार के साथ यहां बहुत खुश हूं।

Home / Ajab Gajab / महिला ने Highway के लिए नहीं दिया रास्ता, अब गाड़ियों के बीच बिताना पड़ रहा है जीवन !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो