नई दिल्ली। अमरीका ( America ) के हाइवे पर बीते दिनों हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला। यहां के हाइवे पर अचानक नोटों की बारिश होने लगी। लोग अपनी गाड़ियों से निकलकर तुरंत पैसे बटोरने लगे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां जमा हो जाती है। लोग दोनों हाथों से नोट बटोरने लग जाते हैं। बता दें कि नॉर्थ अटलांटा ( Atlanta ) के इंटरस्टेट हाइवे नंबर 285 पर नोटों से भरा एक ट्रक गुजर रहा था। ट्रक का दरवाज़ा थोड़ा सा खुला रह गया था जिसके बाद नोट रास्ते में उड़ने लगे। इस घटना का वीडियो किसी शख्स की कार में लगे डैश कैमरे ( Dash Camera ) में कैद हो गया। वीडियो को जब सोशल मीडिया ( social media ) पर डाला गया तो इसे वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक से 1,75,000 डॉलर यानी करीब 1.20 करोड़ रुपए मूल्य के नोट लूट ( loot ) लिए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाई की तो 6 लोगों ने सरेंडर कर लूटे गए 4,400 डॉलर यानी करीब 3 लाख रुपए लौटा दिए।