23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज तक नहीं देखा होगा दो मुंह वाला ऐसा अजीबोगरीब जीव

नॉर्थवेस्ट चीन में गंगु इलाके के एक खेत में दो मुंह वाला अजीबोगरीब भेड़ पाया गया, जिस देखकर हर कोई हैरान होने लगा।

2 min read
Google source verification
two headed lamb

दुनिया में जानवरों की बनावट बहुत हद तक एक जैसी ही होती है, सिर्फ उनमें रंग-रूप का ही अंतर होता है। इसी बीच इस दुनिया में कुछ ऐसे जीव भी होते हैं, जो कि प्रकृति के नियमों से बिल्कुल अलग होते हैं और दुनिया में सभी को हैरान करते हैं। दुनिया में चाहे इंसान हो या जानवर सभी का सिर्फ एक ही मुंह होता है। अगर हम आपसे कहें कि एक जानवर ऐसा भी है, जिसके एक नहीं बल्कि दो मुंह हैं तो सुनकर आपको अजीब लगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है।

खेत में अकेला पड़ा था दो मुंह वाला भेड़

ये जानवर देखने में लोगों को बहुत ही अलग और अद्भुत लगेगा, जिसको देखने के लिए आप भी उत्साहित हो सकते हैं। चीन के नॉर्थवेस्ट में स्थित गंगु इलाके के एक खेत में एक अजीबोगरीब भेड़ के बच्चे का जन्म हुआ। इस भेड़ के अजीबोगरीब बच्चे के दो सिर एक साथ जुड़े हुए थे। इसकी चार आंखें, दो कान, दो मुंह थे, लेकिन ये नन्हा भेड़ जन्म के बाद ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था। किसान ने बताया कि इस भेड़ को इसकी मां छोड़ गई तो इसको हाथ से दूध पिलाकर जीवित रखा गया था, लेकिन ये भेड़ सिर्फ दो ही दिनों में मर गया।

पहले भी देखे गए हैं ऐसे जानवर

ये भेड़ एक ऐसी बीमारी से पीड़ित था, जिसमें दो सिर या दो चेहरे होते हैं। ये पहला जीव नहीं है, जिसके दो सिर हैं बल्कि इससे पहले भी कई देशों में इसी तरह के दो सिर वाले जीव पाए गए हैं। ऐसा बहुत ही कम होता है कि ऐसे जीव कुछ घंटों से ज्यादा जीवित रह पाते हों,क्योंकि उनके अंदर के अंग अलग प्रकार के होते हैं। अमेरिका में भी एक ऐसी ही दो सिर वाली बिल्ली थी, जो कि 15 वर्ष तक जीवित रही और साल 2014 में मर गई थी। बीते सप्ताह अर्जेंटीना के ग्रामीण इलाके में एक बेबी पिग पाया गया, जिसकी मां ने आठ बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन वो बेबी पिग भी कुछ घंटों से ज्यादा जीवित नहीं रह सका।