
Two miscreants attacking a security guard
दुनियाभर में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो दूसरों को परेशान करना पसंद करते हैं। ऐसे लोग बिना वजह दूसरों से पंगा लेते हैं और कई बार तो उनसे हाथापाई करने से भी पीछे नहीं हटते। अक्सर ही सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो भी सामने आते हैं जब लोग बिना वजह दूसरों पर हमला कर देते हैं। पर इस तरह के लोगों को को बार ऐसा करने का पछतावा भी तुरंत ही हो जाता है। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें दो बदमाश एक सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर देते हैं पर उन्हें जल्द ही अपनी गलती का एहसास हो जाता है। यह वीडियो करीब 4 साल पुराना है पर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
दो बदमाशों ने किया सिक्योरिटी गार्ड पर हमला
सोशल मीडिया पर फिर से शेयर किए गए इस वीडियो में दो बदमाश एक सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर देते हैं। दोनों फास्ट फूड रेस्टोरेंट मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) के बाहर सिक्योरिटी गार्ड पर एक साथ हमला कर देते हैं।
जल्द ही हुआ दोनों को अपनी गलती का एहसास
सिक्योरिटी गार्ड पर हमला करने वाले बदमाशों को जल्द ही अपनी गलती का एहसास हो जाता है। कुछ देर में ही सिक्योरिटी गार्ड अपनी गन निकाल लेता है जिससे दोनों बदमाश डर जाते हैं और वहाँ से चले जाना ही भला समझते हैं। सिक्योरिटी गार्ड भी शांति से काम लेता है और अपनी गन का इस्तेमाल सिर्फ दोनों बदमाशों को भगाने के लिए ही करता है।
बाद में पता चलता है कि सिक्योरिटी गार्ड असल में एक ऑफ ड्यूटी पुलिस अफसर था। यह पूरा मामला अमेरिका (United States Of America) के शिकागो (Chicago) शहर का है। वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
Published on:
28 Sept 2023 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
