18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO में देखें कैसे छतरी के साथ हवा में उड़ गया शख्स, कुछ समझ आता उससे पहले…

तुर्की में आए तूफान में छतरी संग उड़ गया शख्स वीडियो में देखें फिर क्या हुआ

less than 1 minute read
Google source verification
video of Man flies off with umbrella in storm

VIDEO में देखें कैसे छतरी के साथ हवा में उड़ गया शख्स, कुछ समझ आता उससे पहले...

नई दिल्ली।तुर्की का एक अजब-गजब सीसी टीवी cctv फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीते दिनों तुर्की के उस्मानिया में तेज तूफान आया था। इस तूफान से Osmaniye के लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां सड़क के पास एक स्टैंड की मदद से बड़ी सी छतरी रखी हुई थी। जैसे ही तूफान आया और वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते छतरी स्टैंड के साथ हिलने लगी। ऐसा होने पर वहां मौजूद शख्स उसे रोकने के लिए स्टैंड पर चढ़ गया। वह छतरी को रोकने में कुछ ही समय के लिए कामियाब रहा।

यह भी पढ़ें- PHOTOS: 75 साल की महिला ने किया अनोखा काम, प्लास्टिक बैग से बनाई ड्रेस

तूफान इतना तेज़ था कि वह शख्स चंद सेकंड के बाद छतरी के साथ हवा में उड़ गया। मात्र 41 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिखाई देने वाले शख्स का नाम सादिक है।

यह भी पढ़ें- चारपाई के नीचे शख्स को दिखी चमकती हुई चीज, लाइट जलाकर देखा तो छूटे पसीने

बता दें कि अब वे एकदम ठीक हैं लेकिन इस घटना से वे बेहद घबरा गए थे। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि सादिक के उड़ने के बाद कई लोग उनके बचाव में आ गए। ज़मीन से 4 मीटर ऊपर उड़ने के बाद सादिक ने छलांग लगा दी और इस तरह उनकी जान बची।

यह भी पढ़ें- भीड़ के सामने खुले में रखा था 20 किलो सोना, लोगों को मिली उसे लेनी की छूट और...