24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के गोलू की बहू बनकर आई मध्यप्रदेश की डॉगी रश्मि, पूरी कहानी जानेंगे तो नहीं होगा यकीन

मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पुछीकरगुवा गांव में लोगों ने गांव की खुशहाली के लिए हिंदू रीति-रिवाज से कुत्ता गोलू और रश्मि की शादी बड़े ही धूमधाम से कराई गई....

2 min read
Google source verification
rashmi_dogi.png

अभी तक आपने मन्न्त और मनोकामना पूरी कराने के लिए तमाम धार्मिक अनुष्ठान कराने के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि इंद्रदेव को मनाने के लिए किसी ने दो मूक जानवरों की शादी कराई। जी हां, मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। निवाड़ी जिले के पुछीकरगुवा गांव में लोगों ने गांव की खुशहाली के लिए दो मूक जानवरों की शादी कराई। यहां हिंदू रीति-रिवाज से कुत्ता गोलू और रश्मि की शादी बड़े ही धूमधाम से कराई गई। इस दौरान 800 लोगों को भोजन भी कराया गया।

मां सरस्वती की भक्ति में लीन हुए मोर, परिकमा करते हुए वीडियो वायरल

बारिश के लिए किया गया यह अनुष्ठान
दरअसल, गांव में पेयजल की समस्या होने के चलते लोगों ने मन बनाया कि भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करते हैं। इसके लिए अगर दो मूक जानवरों की शादी करवा दी जाए, तो शायद भगवान प्रसन्न हो जाएं और बारिश करें, जिससे गांव में पेयजल की समस्या से निजात मिल सकेंगी।

धूमधाम से निकली बारात
बता दें कि शादी की तरह धूमधाम से बारात निकाली गई। बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ लोगों ने जमकर डांस किया। इसके बाद बारातियों का भव्य स्वागत भी किया गया।

दुल्हन को छोड़ मंडप से भागा दूल्हा, लड़की ने बारात में शामिल होने आए युवक को बनया हमसफर

गोलू से हुई रश्मि की शादी
दरअसल, निवाड़ी जिले के ग्राम पुछीकरगुआ निवासी मूलचंद नायक ने अपनी कुतिया रश्मि की शादी उत्तर प्रदेश के बकवा खुर्द निवासी अशोक यादव के गोलू नाम के कुत्ते के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कराई। इसके साथ ही मूलचंद नायक व उनके परिजनों द्वारा नम आंखों से कुतिया रश्मि को विदाई की।

एक लड़के के प्यार में पागल हुईं दो लड़कियां, मंडप पर तीनों ने रचाई एक साथ शादी

दोनों परिवारों की सहमति से हुई शादी
कुत्ते के मालिक अशोक यादव ने बताया कि गांव में पेयजल समस्या विकराल बनी हुई है। मूलचंद नायक और अशोक यादव दोनों की सहमति हो जाने से यह शादी हुई। इसके साथ ही गांव वालों ने प्रार्थना की कि गांव में खुशहाली लौट आए और पेयजल समस्या से छुटकारा मिल जाए। इसी कारण मध्य प्रदेश की कुतिया से शादी की गई। ताकि भगवान दूसरे प्रदेश से प्रसन्न होकर गांव में व्याप्त पेयजल समस्या से निजात दिलाए।