
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई वीडियो इमोशनल होते हैं तो कुछ फनी वीडियो। इन वायरल वीडियोज मे कई हैरान कर देने वाले भी होते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक दो पहाड़ों बीच रस्सी पर बाइक और साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। यह नजारा देखकर आपकी चीख निकल सकती है।
साइकिल के नीचे लटकाया दूसरे युवक को
वीडियो में एक युवक दो पहाड़ों के बीच बंधी एक रस्सी पर साइकिल चलाता नजर आ रहा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि उसने साइकिल के नीचे एक दूसरे युवक को भी लटका रखा है। खास बात यह है कि साइकिल में एक ही पहिया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक रस्सी पर धीरे-धीरे साइकिल को आगे बढ़ाता है और आगे उसी रस्सी पर एक अन्य युवक भी उसी तरह से साइकिल चलाता नजर आता है। हालांकि दूसरे युवक की साइकिल में दो पहिए हैं। दोनों पास में आकर अपनी साइकिलें रोक देते हैं।
पुलिस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
यह हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से 19 दिसंबर को शेयर किया था। आईपीएस अधिकारी काबरा ने इसके साथ एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया है, जो पहले वाले वीडियो का अगला पार्ट है।
रस्सी पर चलाई बाइक
दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल के अलावा एक अन्य युवक बाइक पर तेज रफ्तार से आता है और साइकिल के पास अपनी बाइक रोक लेता है। उसके बाद वह अपनी बाइक को पीछे की ओर मोड़ता है और बाइक पर खड़े होकर उसे तेज गति से चलाता है। वीडियो शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी ने लिखा कि इन 2 कलाकारों की दिमागी स्थिरता एवं आत्मविश्वास अकल्पनीय (किंतु सच) है. सोचिये अगर हममें ऐसी एकाग्रता, आत्मविश्वास एवं संतुलन हो, तो जीवन मे क्या नहीं पा सकते।
Published on:
20 Dec 2020 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
