11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पहाड़ों के बीच रस्सी पर युवकों ने चलाई साइकिल और बाइक, वीडियो देख आंखें फटी रही जाएंगी

वीडियो में एक युवक दो पहाड़ों के बीच बंधी एक रस्सी पर साइकिल चलाता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि साइकिल में एक ही पहिया है।  

2 min read
Google source verification

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई वीडियो इमोशनल होते हैं तो कुछ फनी वीडियो। इन वायरल वीडियोज मे कई हैरान कर देने वाले भी होते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक दो पहाड़ों बीच रस्सी पर बाइक और साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। यह नजारा देखकर आपकी चीख निकल सकती है।

साइकिल के नीचे लटकाया दूसरे युवक को
वीडियो में एक युवक दो पहाड़ों के बीच बंधी एक रस्सी पर साइकिल चलाता नजर आ रहा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि उसने साइकिल के नीचे एक दूसरे युवक को भी लटका रखा है। खास बात यह है कि साइकिल में एक ही पहिया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक रस्सी पर धीरे-धीरे साइकिल को आगे बढ़ाता है और आगे उसी रस्सी पर एक अन्य युवक भी उसी तरह से साइकिल चलाता नजर आता है। हालांकि दूसरे युवक की साइकिल में दो पहिए हैं। दोनों पास में आकर अपनी साइकिलें रोक देते हैं।

यह भी पढ़ें -पानी से नहीं, आग से नहाता है ये साधु, 84 बार कर चुका है स्नान

पुलिस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
यह हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को देखकर हैरान हो रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से 19 दिसंबर को शेयर किया था। आईपीएस अधिकारी काबरा ने इसके साथ एक दूसरा वीडियो भी शेयर किया है, जो पहले वाले वीडियो का अगला पार्ट है।

यह भी पढ़ें -2,200 मीटर ऊंचाई पर बना है ये मंदिर, श्रद्धालु चढ़ते है 8000 सीड़ियां

रस्सी पर चलाई बाइक
दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल के अलावा एक अन्य युवक बाइक पर तेज रफ्तार से आता है और साइकिल के पास अपनी बाइक रोक लेता है। उसके बाद वह अपनी बाइक को पीछे की ओर मोड़ता है और बाइक पर खड़े होकर उसे तेज गति से चलाता है। वीडियो शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी ने लिखा कि इन 2 कलाकारों की दिमागी स्थिरता एवं आत्मविश्वास अकल्पनीय (किंतु सच) है. सोचिये अगर हममें ऐसी एकाग्रता, आत्मविश्वास एवं संतुलन हो, तो जीवन मे क्या नहीं पा सकते।