
विराट कोहली ने मैच के दौरान मैदान पर किया ये मजाक, हर तरफ हो रही है चर्चा
नई दिल्ली: इस साल खेले जा रहे आईपीएल ( IPL ) के मैचों में अब तक महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bangalore ) का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, 35वें मैच में विराट ब्रिगेड ने केकेआर को मात दे दी। हालांकि, इस जीत के उतने चर्चे नहीं हो रहे जितने की विरोट कोहली के क्योंकि उन्होंने मैदान पर कुछ अलग ही किया। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
दरअसल, इस सीजन का 35वां मैच केकेआर ( KKR ) और आरसीबी ( RCB ) के बीच खेला जा रहा था। बल्लेबाजी कर रहे थे मार्कस स्टोनिस और नॉन स्ट्राइक एंड पर विराट कोहली ( Virat Kohli ) थे। सुनील नारायण ( Sunil Narine ) 18वां ओवर डाल रहे थे। इस वक्त तक कोहली 80 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। सुनील नारायण जैसे ही गेंद डालने के लिए आए तो वो कोहली को आउट करने के लिए बढ़े। हालांकि, कोहली पहले से ही क्रीज के अंदर थे। लेकिन इस दौरान उन्हें मजाक सूझ गया।
कोहली दोनों हाथों से बल्ले को पकड़कर जमीन पर बैठ गए और क्रीज के अंदर जाने की एक्टिंग करने लगे। इस दौरान कमेंटेटर्स, अंपायर समेत खुद नारयण हंसने लगे। दरअसल, जिस तरीके से सुनील नारायण कोहली को आउट करने की सोच रहे थे उसे मांकडिंग कहते हैं। इसमें अगर कोई नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाए। तब गेंदबाज उसे आउट कर सकता है। ऐसे में गेंद नहीं मानी जाती, लेकिन आउट माना जाता है।
Published on:
21 Apr 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
