15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्रत के दौरान अगर आ जाए पीरियड्स तो बिना सोचे-समझे करें यह काम

अब सवाल यह आता है कि व्रत के बीच में अगर पीरियड्स आ जाए तो ऐसे में क्या करें?

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Nov 12, 2018

Demo pic

व्रत के दौरान अगर आ जाए पीरियड्स तो बिना सोचे-समझे करें यह काम

नई दिल्ली। चारों ओर उत्सव,पूजा-पाठ और त्यौहारों का सीजन चल रहा है। लोग मन लगाकर पूरी निष्ठा के साथ इनका पालन करते हैं। खासकर अगर महिलाओं की बात करें तो उनके लिए पूजा इत्यादि नित्यकर्म में शामिल है। लगभग सभी महिलाएं या लड़कियां सप्ताह में एक या दो उपवास रख ही लेती हैं और नियम के साथ उनका पालन करती है। अब सवाल यह आता है कि व्रत के बीच में अगर पीरियड्स आ जाए तो ऐसे में क्या करें?

यह एक बहुत ही कॉमन प्राब्लम है जिसका सामना हर रोज लगभग 3 में से 2 लड़कियों को करना पड़ता है। दिनभर भूखे रहकर, सारे नियमों का पालन करने के बाद शाम के वक्त या पूजा के समय माहवारी आ जाने से मूड का बिगड़ जाना लाजिमी है, लेकिन आज हम बताने जा रहे हैं कि ऐसे में आपको व्रत भंग करने की कोई जरुरत नहीं है।

जी हां, मासिक धर्म के समय महिलाओं को पूजा-पाठ इत्यादि करने से मना किया जाता है। पहले के जमाने में तो नियम और भी कड़े होते थे। उस जमाने में पीरियड्स के समय महिलाएं जमीन पर चटाई बिछाकर सोती थी, किसी कार्य में भाग नहीं लेती थी, यहां तक कि रसोई घर में भी उन्हें जाने से मना किया जाता था। हालांकि बदलते जमाने के साथ लोगों की सोच भी बदली है। पहले की अपेक्षा समाज में इन चीजों को लेकर जागरुकता फैली है।

ऐसे में अगर व्रत के बीच पीरियड्स आ जाए तो उपवास तोड़ने की कोई जरुरत नहीं है। आप बाकियों से दूरी बनाकर सभी नियमों का पालन कर सकती हैं। पूजा-पाठ से दूरी बनाकर अन्य नियमों का ठीक वैसे ही पालन करें जैसे कि सामान्य दिनों में करती हैं। इससे भी आपको व्रत का उतना ही फल मिलेगा। यह प्रकृति का चक्र है, इसमें इंसान का कोई हाथ नहीं और न ही इसमें कुछ गलत है।

किसी भी कार्य या ईश्वर के प्रति आस्था इंसान के मन और विचारों से जुड़ा हुआ है, शरीर तो महज एक जरिया है। इसीलिए पूरी मन और श्रद्धा से माहवारी के दिनों में भी आप अपनी परंपराओं को बरकरार रखकर सभी नियम कानूनों का पालन कर सकती हैं।