
अक्सर आपने हवाई जहाज की यात्रा के दौरान लड़ाई, बहसबाजी, मारपीट आदि की खबरें सुनी होंगी। लेकिन इस बार एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगी। दरअसल, जर्मनी से लंदन जाने वाली फ्लाइट में एक महिला ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। महिला ने 15000 रुपये खर्च कर फ्लाइट के अंदर मौजूद मूंगफली के सारे पैकेट खरीद लिए। जिससे कोई दूसरा पैसेंजर इसे न खरीद और न खा सके।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 27 साल की एक महिला लेह बिलियम्स जर्मनी से लंदन की फ्लाइट में जा रही थी। इस दौरान उसने 15000 रुपए खर्च करते हुए मूंगफली के सारे पैकेट खरीद लिए। हालांकि उसने मूंगफली इसलिए नहीं ली कि उसे खानी थी बल्कि इसलिए ली ताकि फ्लाइट में कोई और उसे न खरीद पाए। इसका कारण था कि लेह को मूंगफली से एक खास तरह की एलर्जी थी। अगर कोई उसके आसपास बैठकर खाता तो उसे दिक्कत होती इसलिए उसने सारी मूंगफली खरीद ली।
बता दें कि लेह बिलियम्स को एनाफिलेक्टिक शॉक की दिक्कत है। यह इतना घातक रिएक्शन है कि जान भी ले सकता है। इसलिए लेह पहले से सतर्क रहती हैं। जब भी वह फ्लाइट से सफर करती हैं तो क्रू मेंबर्स से इसका ऐलान करवा देती हैं कि कोई मूंगफली न खाए। हालांकि इस बार क्रू मेंबर्स ने ऐलान करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि यह एयरलाइन की पॉलिसी के खिलाफ है। इससे नाराज होकर लेह ने सारी मूंगफली खरीद ली।
यह भी पढ़े - इस तरह चलता है दिन और रात का चक्र, स्पेस में कैद हुआ खूबसूरत वीडियो
Published on:
13 Aug 2023 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
