1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीरे के अंडे दे रही ये मुर्गी, महिला ने कहा- “मुझसे ज्यादा लकी कोई नहीं”

शादी के कुछ दिन पहले इस महिला को एक अंडे से ऐसी चीज़ हाथ लगी जिसकी कोई सिर्फ कल्पना ही कर सकता है।

2 min read
Google source verification
woman found diamond in egg said i am fortunate

हीरे के अंडे दे रही ये मुर्गी, महिला ने कहा- "मुझसे ज्यादा लकी कोई नहीं"

नई दिल्ली। बच्चे-बच्चे ने सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की वो कहावत तो सुनी ही होगी। यह सिर्फ कहावत मात्र है लेकिन क्या हो जब यह बात सच हो जाए? आज हम आपको एक ऐसी औरत के बारे में बताएंगे रातों-रात जिसकी किस्मत एक अंडे ने बदलकर रख दी। जी हां, जानने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह सच है। लंदन में रहने वाली 40 साल की शैली थॉमसन नाम की इस महिला की कुछ ही समय बाद शादी होने वाली थी। शादी के कुछ दिन पहले इस महिला को एक अंडे से ऐसी चीज़ हाथ लगी जिसकी कोई सिर्फ कल्पना ही कर सकता है। एक रात इस महिला ने रोजाना की तरह खाने के लिए अंडा उबाला। इसके बाद जब उनसे उसे छीलकर खाना शुरू किया तो उसके मुंह में जैसे कोई कंकड़ आकर फंसा। जब शैली ने इस परशान कर रहे कंकड़ को अपने मुंह से निकाला तो वह दंग रह गई।

यहां कच्ची उम्र में लड़कियों को किया जा रहा है 'जबरन प्रेग्नेंट', मुर्गियों जैसा होता है हश्र, शर्मनाक है वजह

diamond in egg said i am fortunate" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/23/naw_3297253-m.jpg">

हीरे को देख जौहरी की थी ये प्रतिक्रिया...


एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शैली ने बताया कि उसके मुंह से एक हीरे का टुकड़ा निकला और जब वह उसे जौहरी के पास उसकी गुणवत्ता के लिए ले गई तो उसने उसे हीरे होने की बात से इंकार किया लेकिन बताया कि वह कोई बेशकीमती पत्थर हो सकता है। इसके बाद भी शैली नहीं मानी और उसने शैली ने ये दावा किया है कि वह डायमंड ही है। शैली ने बताया कि जैसे की उसके हीरे होने की बात सच हो जाएगी वो उसकी तुरंत अंगूठी बनवा लेंगी। शैली का कहना है कि उनकी शादी से कुछ पहले इस हीरे का मुर्गी के अंडे से निकलने से वह खुद के काफी सौभाग्यशाली मान रही थीं और इसका इस तरह से मिलाना उनको किसी अच्छी बात की तरफ इशारा कर रहा है।

जूते पॉलिश करने वाला ये शख्स हर महीने कमाता है '18 लाख', ऐसे चारा डालकर फंसाता है ग्राहकों को