27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकी महिला के दो गर्भाशय, दोनों से बच्चों का अलग-अलग दिन जन्म

केल्सी ने बताया कि 17 साल की उम्र में उसे डिडेल्फिक गर्भाशय यानी दो गर्भाशय के बारे में बता चला।

less than 1 minute read
Google source verification
अमरीकी महिला के दो गर्भाशय, दोनों से बच्चों का अलग-अलग दिन जन्म

केल्सी हैचर

वाशिंगटन. चिकित्सा विज्ञान में कई दुर्लभ घटनाएं होती हैं। ऐसी ही मामला अलबामा की 32 वर्षीय केल्सी हैचर का है। केल्सी हैचर ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है और वह भी अलग-अलग दिन। दरअसल, केल्सी को जन्मजात दो गर्भाशय हैं और वह दोनों से ही गर्भवती हुई। इस मंगलवार को शाम 7.49 बजे पहली बेटी रॉक्सी लैला का जन्म हुआ और अगले दिन यानी बुधवार सुबह 6.9 बजे दूसरी बेटी रेबेका लेकन जन्मी। केल्सी की यह चौथी गर्भावस्था थी। केल्सी ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी। केल्सी ने बताया कि 17 साल की उम्र में उसे डिडेल्फिक गर्भाशय यानी दो गर्भाशय के बारे में बता चला। केल्सी के अनुसार, दोनों गर्भाशयों में से प्रत्येक में उसकी गर्भधारण की संभावना 50 मिलियन में से 1 थी। दिलचस्प बात यह है कि डॉक्टरों ने अनुमान लगाया था कि क्रिसमस डे ही नियत तारीख होगी, लेकिन क्रिसमस से पहले ही बच्चों का जन्म हुआ। केल्सी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, अब हम क्रिसमस की छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों गर्भाशय में बच्चे की संभावना पांच करोड़ में एक मामले में होती है।