
woman rent out supermarket for shopping, know all about
नई दिल्ली। दुनियाभर में लोगों को अलग-अलग चीजों का फोबिया होता है। कोई ऊंचाई से डरता है तो किसी को पानी या आग का खौफ होता है। लेकिन अमेरिकी में रहने वाली एक महिला को कीटाणुओं से इतना डर लगता है कि वह लोगों को संपर्क में आना कतई पसंद नहीं करती। इसके चलते वह घर की शॉपिंग के लिए सुपरमार्केट को किराए पर ले लेती है।
कीटाणुओं से बचने के लिए करती है ऐसा काम
जानकारी के मुताबिक अमेरिका की एम्मा को कीटाणु से ऐसा खौफ है कि लोगों से दूरी बनाकर रखती हैं। इसके साथ ही वे जब भी खाने-पीने की शॉपिंग के लिए जाती हैं, तो कीटाणुओं से बचने के लिए वो पूरा सुपरमार्केट ही किराए पर ले लेती हैं, जिससे वो लोगों के संपर्क में आने से बच सकें।
लोगों से मिलना कर दिया बंद
एम्मा बताती हैं कि वो अपने पति लुकस के साथ हर हफ्ते एक-डेढ़ घंटे के लिए सुपरमार्केट को किराए पर ले लेती हैं। वे सुपरमार्केट के मालिक को पैसे देती हैं और उस अवधि के लिए मार्केट को अन्य लोगों के लिए बंद करने का अनुरोध करती हैं। इसी बीच में एम्मा तसल्ली से खाने-पीने की शॉपिंग करके लाती हैं, जो हफ्ते या 10 दिन के लिए पर्याप्त होती है। एम्मा का कहना है कि इसके चलते उन्होंने लोगों से मिलना भी बंद कर दिया है।
टिकटॉक पर बताई अपनी कहानी
एम्मा ने अपने TikTok अकाउंट @itsacretelife से ये कहानी शेयर की है। वो बताती हैं कि मेरे इस डर की वजह से मैं परिवार के साथ छुट्टियां मनाने नहीं जाती और न ही रेस्टोरेंट या बाहर का खाना खाते हैं। उनकी ज़िंदगी एम्मा के जर्मोफोबिया की वजह से सामान्य लोगों की तरह नहीं चलती।
इस बारे में एम्मा का कहना है कि वो पूरी तरह से सामान्य हैं, सिर्फ उन्हें कीटाणुओं से नफरत है। ईश्वर की कृपा से उनके पास इतने पैसे हैं कि वो शॉपिंग के लिए सुपरमार्केट को किराए पर ले सकती हैं। अगर उनके पास पैसे नहीं होते तो बड़ी मुश्किल हो जाती।
Published on:
21 Nov 2021 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
