25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

याकुटिया दुनिया की सबसे ठंडी बस्ती, सिर्फ 3 घंटे के लिए निकलता है सूरज

यह जगह दुनिया की सबसे ठंडी बस्ती में से एक है यहां सर्दी में पारा -58 डिग्री तक गिर जाता है

2 min read
Google source verification
images_4.jpeg

Yakutia

नई दिल्ली। इस वक़्त पूरा उत्तर भारत जोरदार ठंड की चपेट में है। लेकिन दुनिया में कई ऐसी जगह भी है जहां जबरदस्त ठंड के बीच भी लोग अपना जीवन यापन करते है। रूस का साखा ( sakha ) जिला (याकुटिया) ( Yakutia ) दुनिया की ऐसी सबसे ठंडी जगहों मे से एक है जहां इंसान बस्ती है। रूस के पूर्वोत्तर में एक गांव है ओम्यकॉन।

रूस का यह इलाका इतनी भयंकर ठंड की चपेट में होता है कि यहां साल के अधिकांश दिन नदियां पूरी तरह जमी ही रहती हैं। यह इलाका आर्कटिक सर्किल से सिर्फ 350 किमी. दूर है। इस जगह ठंड में सूरज सिर्फ तीन घंटे के लिए ही दिखाई देता है। लेकिन इतनी ठंड में भी यहां कभी जिंदगी पटरी से नहीं उतरती।

अपने दोस्त को बचाने के लिए छटपटा रहा था कछुआ, एक शख्स मदद कर बना हीरो

ऐसी हाड़ कपा देने वाली ठंड में भी यहां बच्चे रोज स्कूल जाते हैं। इस बार भी स्कूलों में छुट्टी तभी होगी, जब तापमान -52 डिग्री से नीचे चला जाएगा। अभी ठंड के मौसम में यहां का पारा -44 डिग्री है। याकुटिया ( Yakutia ) की आबादी कुल 3 लाख के आसपास है।

रूस ( Russia ) के इस जगह की खासियत ये है कि यहां का इलाका दुनिया से भले ही कटा हुआ हो, लेकिन यहां रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली जरूरत की सभी चीजें मौजूद हैं। ओम्यकॉन मास्को ( Moscow ) से लगभग 3,300 मील पूर्व में स्थित है। यहां सर्दी में पारा -58 डिग्री तक गिर जाता है।

यह जगह टूरिस्ट का अड्डा भी है। यहां सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जमी हुई मिट्टी इतनी सख्त है कि कब्र खोदने में कई दिन लगते हैं। जमीन पर आग जलाकर मिट्‌टी नर्म करनी पड़ती है। कुछ इंच खुदाई के बाद फिर से अलाव जलाना पड़ता है।

मेक्सिको सिटी की जेल में कैदियों की तमन्ना हो रही है पूरी, कराई गई 475 शादियां

यहां कोई आम ठंड नहीं पड़ती इसलिए लोग हिरण की खाल से बने कपड़े पहनते हैं। अगर कार को बाहर छोड़ना पड़े तो उसे चालू ही रखना पड़ता है वरना कार सुबह स्टार्ट नहीं हो पाएगी। सभी गांवों में दुकानें, स्कूल, स्पोर्ट सेंटर और कैफे हैं। याकुटिया प्राकृतिक रूप से काफी सम्पन्न है।