6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video : लग्जरी कार के पास बैठा था छोटा सा जानवर, तभी आ गया चीता, फिर जो हुआ देखकर दहल जाएगा दिल

जंगल का राजा वही होता हैं। जो सबसे ताकतवर होता हैं। और जंगल में वैसे भी एक कानून होता हैं। जहां ताकतवर जानवर छोटे और कमजोर जानवरों का शिकार करते हैं। इसके चलते और दूसरे जानवर अपनी जान बचाने के लिए और ज़िंदा रहने के लिए काफी सावधानी से रहते हैं। लेकिन छोटे जानवरों की जान पर हमेशा खतरा रहता हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS JAIN

Jun 26, 2023

youtube_viral_video_cheetah_attacked_on_impala_shocking_video.jpg

YouTube Viral Video : जंगल का राजा वही होता हैं। जो सबसे ताकतवर होता हैं। और जंगल में वैसे भी एक कानून होता हैं। जहां ताकतवर जानवर छोटे और कमजोर जानवरों का शिकार करते हैं। इसके चलते और दूसरे जानवर अपनी जान बचाने के लिए और ज़िंदा रहने के लिए काफी सावधानी से रहते हैं। लेकिन छोटे जानवरों की जान पर हमेशा खतरा रहता हैं। जैसे चीता, बाघ, शेर, तेंदुआ जैसे जंगली और ताकतवर जानवर इन पर कभी भी हमला कर देते हैं और इनके चंगुल में फंसे जानवरों को बचाना लगभग असंभव हैं। हाल ही में एक जंगल का वीडियो YouTube पर काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें चीता एक जानवर पर अचानक से हमला कर देता हैं। जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों ने ऐसा नजारा शायद पहले कभी नहीं देखा होगा। वह यह सब देख दंग रह गए.

यह भी पढ़ें - शख्स ने टाइगर के मुंह में डाल दिया हाथ और करने लगा किस, फिर जो हुआ देखकर नहीं होगा यकीन

अक्सर आपन देखा होगा कि वैसे तो जंगली जानवर पीछे से हमला करते हैं। लेकिन इस वीडियो में इस जानवर को जल्दी से उसके आने का अंदाज़ा नहीं होता। और उनको भी यह डर रहता है कि अगर हमने सामने से वार किया तो शिकार भाग जाएगा। लेकिन यूट्यूब (YouTube) पर एक जंगल का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा हैं। जो हाल ही में लेटेस्ट साइटिंग्स (@Latest Sightings) नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। लेकिन जिसने भी यह नजारा देखा वह ही इसको देख दंग रह गया।

यह भी पढ़ें - मौत के बाद भी नहीं छोड़ा साथ, पार्टनर को जगाते हुए खुद ने भी तोड़ दिया दम, वीडियो देख नहीं रुकेंगे आंसू

यहां देखें, वायरल वीडियो :-




यह भी पढ़ें - सड़क पर खड़े गधे से कुत्ते को पंगा लेना पड़ा भारी, फिर हुआ ऐसा हाल

नज़ारा देख पर्यटक रह गए दंग

आप इस वीडियो में देख सकते हैं, कि टूरिस्ट (Tourist) गाड़ियां जंगल में सफारी के लिए आई थी। लेकिन अब कि पर्यटकों को जंगल में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। मौसम को देख यहां पर्यटकों कि काफी गाड़िया आयी थी। जिसको देख दर्जनों इम्पाला भागने लगे। जैसे ही मादा चीता को इस बात का पता चला, वैसे ही वह इम्पाला के पीछे दौड़ने लगी और उन्हें पकड़ कर शिकार करने की कोशिश करने लगी। और इम्पाला घटनास्थल से भाग गए, लेकिन उसमें से एक इम्पाला बीएमडब्ल्यू कार के पास बैठकर आराम करने लगी। और उसको धीरे-धीरे वह नीदं आने लगी।

यह भी पढ़ें - बच्चे की तरफ बढ़ा गुस्साया सांप, नेवले ने रोका तो हराकर चढ़ गया पालने पर, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

एक दम से मारा झपट्टा

इसी दौरान बीच-बीच में इम्पाला (Impala) बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) की तरफ देखती हुई वहां बैठी नजर आईं, इसी बीच तभी मौका पाकर मादा चीते (Female Cheetah) ने इम्पाला पर हमला कर दिया। और उसकी गर्दन को अपने जबड़ों में पकड़कर अपने साथ ले गई। यह पूरा मामला वहां मौजूद पर्यटकों ने देखा। और वह मौजूद पर्यटकों ने इसका पूरा वीडियो अपने मोबाइल में सेव कर लिया। और सबसे चिंताजनक बात यह है कि पर्यटकों की कतारें इतनी लंबी थीं, कि मानों ऐसा लग रहा था जैसे किसी शहर की सड़कों पर कारें दौड़ रही हों। पर्यटक यह देखकर सदमें में रह गए, और कई पर्यटक शिकार का वीडियो बनाते नजर आए। कई लोग तो इसको देख इतना डर गए की इसको देख चिल्‍ला उठे।