13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ल्यूकोरिया की वजह से महिलाओं में हो सकती है ये गंभीर बीमारी

Likoria Causes and Symptoms : अक्सर नजरअंदाज की जाने वाली यह समस्या कई दिक्कतें पैदा करती है। खराब जीवनशैली, खानपान व शरीर की सफाई न रखने से महिलाओं को होने वाली श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) की समस्या आम है।

less than 1 minute read
Google source verification
leucorrhoea.jpg

Likoria Causes and Symptoms :

Likoria Causes and Symptoms : अक्सर नजरअंदाज की जाने वाली यह समस्या कई दिक्कतें पैदा करती है। खराब जीवनशैली, खानपान व शरीर की सफाई न रखने से महिलाओं को होने वाली श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) की समस्या आम है। 70% महिलाओं को 25-30 वर्ष की उम्र के बाद जबकि 30% मामलों में यह दिक्कत कम उम्र की लड़कियों में होती है। लंबे समय तक ल्यूरकोरिया गर्भाशय कैंसर का खतरा बढ़ाती है।

ल्यूकोरिया में वजाइना से सफेद पदार्थ निकलता है। गर्भाशय की अंदरूनी झिल्ली में सूजन आ जाती है। इसकी तीन अवस्थाएं हैं।

यह भी पढ़े-डर, घबराहट और बेचैनी से शुरू होता पैनिक अटैक, जानें क्या होता है पैनिक अटैक

1. प्रसव के बाद श्वेतस्त्राव होना, ऑव्युलेशन क्रिया है।

2. गर्भावस्था के पहले माह में श्वेतस्त्राव गर्भावस्था की पहचान है।

3. प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन रिलीज होने पर माहवारी के 14 दिन बाद श्वेतस्त्राव।

परेशानी -
एनीमिया, कमजोर याद्दाश्त, बेचैनी, घबराहट, जोड़दर्द, चेहरे पर पीलापन, अपच व पीठदर्द होता है।

यह भी पढ़े-क्या आप जानते हैं दवा लेने का सही तरीका, नहीं तो जानिए

सतर्कता -
कभी-कभार श्वेतस्त्राव के साथ खुजली सामान्य है। लेकिन यदि साथ में दुर्गन्ध, प्रभावित हिस्से के आसपास अत्यधिक खुजली व बदनदर्द हो तो स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाएं वर्ना संक्रमण हो सकता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।