23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्प्लॉइज को सही से मैनेज करें

सफलता के लिए अपने एम्प्लॉइज को अच्छे से मैनेज करना चाहिए।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 09, 2017

caring boss

caring boss

सफलता के लिए अपने एम्प्लॉइज को अच्छे से मैनेज करना चाहिए।
अगर आप बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं और एक अच्छे लीडर बनना चाहते हैं तो अपने एम्प्लॉइज को सही तरह से मैनेज करना जरूर सीखें।

एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए जरूरी है कि आप एक अच्छे लीडर भी बनें। एक अच्छे बॉस की आदतें सीखें और अपने एम्प्लॉइज को खुश रखें। जब एम्प्लॉइज आपसे खुश रहेंगे तो बेहतर ढंग से काम करेंगे और आपसे प्रेरित होकर आपकी आदतें खुद भी सीखेंगे। इस तरह से ऑफिस का माहौल बेहतर होगा, स्टाफ बेहतर तालमेल के साथ काम करेगा और इस तरह से आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। जानें, कौनसी आदतें आपको बनाएंगी एक अच्छा बॉस -

हमेशा सख्ती न बरतें

कभी-कभी सख्ती सही है, लेकिन एम्प्लॉइज के साथ हमेशा सख्ती से पेश आना और दबाव डालकर उनसे काम करवाना, सही नहीं है। इससे एम्प्लॉइज सही तरीके से काम नहीं कर पाते। इसके इतर अगर आप अपने एम्प्लॉइज को समय देंगे तो वह बेहतर काम कर पाएंगे। एम्प्लॉइज के साथ नरम रहना जरूर सीखें। एक बॉस की कामयाबी उसी में होती है जब वह एम्प्लॉइज से बिना दवाब के भी बेहतरीन काम करवा पाए। यह सच है कि कर्मचारी अगर बॉस की दिल से इज्जत करता है तो उसके लिए बेहतरीन काम भी करके देता है और इज्जत कमाने के लिए बॉस को कर्मचारी के करीब होना होता है।

एम्प्लॉइज का ध्यान रखें

एक बेहतर लीडर वही होता है जो अपने एम्प्लॉइज को मशीन नहीं समझता। आखिर एम्प्लॉइज भी इंसान हैं और उनकी भी काम करने की एक निश्चित क्षमता है। आपको उसे समझना होगा तभी आप एक अच्छे लीडर बनेंगे और स्टाफ को सही से मैनेज करेंगे।

बेस्ट के लिए प्रोत्साहित करें

अगर आप अपने बिजनेस को सफलता दिलाना चाहते हैं तो अपने एम्प्लॉइज को उनका बेस्ट देने के लिए प्रोत्साहित करें। उनके काम की प्रशंसा करें, ताकि वह और बेहतर करना चाहें। इसके साथ ही उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में उनकी मदद करें।