24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीआर हेडसेट खरीदकर नहीं दी, तो 10 साल के बच्चे ने मां को मारी गोली

वीआर हेडसेट खरीदकर न देने पर अमेरिका में एक बच्चे ने अपनी मां को गोली मार दी। गोली मारने के बाद बच्चे ने अपनी मां के ऐमेजॉन अकाउंट को लॉग इन कर वीहार हेडसेट का ऑर्डर दे दिया। आरोपी बच्चे को हिरासत में लेकर उसे जुवेनाइल डिटेंशन में रखा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 02, 2022

10-year-old boy kills mother because she wouldn't buy Amazon order of VR headset

10-year-old boy kills mother because she wouldn't buy Amazon order of VR headset

अमेरिका में एक बहुत ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। अमेरिका के विस्कॉन्सिन में 10 साल के बच्चे ने वर्चुअल रियलिटी हेडसेट (VR Headset) खरीदकर नहीं देने पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के आरोपी बच्चे को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे जुवेनाइल डिटेंशन में रखा है। वारदात में शामिल हत्या के हथियार को भी पुलिस ने बरामत कर लिया है। फिलहास पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी बच्चे से पूछताछ कर रही है।


खबरों के मुताबिक, अमेरिका के विस्कॉन्सिन शहर में रहने वाले 10 साल के बच्चे ने वर्चुअल रियलिटी हेड सेट नहीं खरीदने पर अपनी मां को गोली मार दी। इतना ही नहीं वकील के मुताबिक हत्या के एक दिन बाद इस लड़के ने अपनी मां क्वियाना मान के ऐमेजॉन अकाउंट में लॉग इन किया और फिर वीआर हेडसेट का ऑर्डर दे दिया। पूछताछ के दौरान पहले बच्चे ने पुलिस को बताया कि गोली अचानक चल गई। मगर बाद में उसने अपना बयान बदला और कहा कि उसने जानबूझकर मां पर गोली चलाई थी।


बच्चे के परिजनों का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बच्चे की दिमागी हालत ठीक नहीं है। आपको बता दें, विस्कॉन्सिन कानून के अनुसार, गंभीर अपराध के मामलों में 10 साल के बच्चे पर वयस्क की तरह आरोप लगाए जाते हैं। हालांकि बच्चे के वकील इस मामले में बाल अदालत में अपीलल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चुहों से परेशान है अमेरिका का यह शहर, भगाने वाले एक्सपर्ट को मिलेगा करोड़ों का पैकेज