2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैक्सिको में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत

मैक्सिको में मंगलवार को गोलीबारी की घटना का मामला सामने आया है। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Mexico Shooting

Mexico Shooting

मैक्सिको (Mexico) में आपराधिक स्थिति काफी खराब है। देश में अपराध एक बड़ी समस्या है और यह लगभग सभी जगहों में फैला हुआ है। समय-समय पर मैक्सिको में आपराधिक मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक मामला मैक्सिको में सामने आया है। मैक्सिको के चियापास (Chiapas) राज्य के चिकोमुसेलो (Chicomuselo) टाउनशिप में मंगलवार, 14 मई को गोलीबारी हो गई। गोलीबारी की यह घटना सामूहिक थी।

11 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मैक्सिको के चियापास राज्य के चिकोमुसेलो टाउनशिप में हुई गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग इस हादसे में घायल भी हुए।


अपराध से प्रभावित है क्षेत्र

चिकोमुसेलो क्षेत्र अपराध से प्रभावित है। इस क्षेत्र में प्रवासियों और नशीली दवाओं की तस्करी बहुतायत से होती है। आए दिन ही चिकोमुसेलो में ड्रग कार्टेल्स में भी टकराव होता है। ऐसे में इस क्षेत्र में हिंसा भी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- ब्राज़ील में बाढ़ से हाहाकार, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 149