22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक सड़क हादसे से हिल गया ये देश, सवारियों से भरी बस पलटने से 33 लोगों की मौत

24 से 27 फरवरी तक चले कार्निवाल के दौरान सड़क दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Mar 01, 2017

दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया में सड़क दुर्घटनाओं में 33 लोगों की मौत हो गई है। बोलिविया के उप परिवहन पुलिस प्रमुख इरिक पानियागुआ ने कहा कि 24 से 27 फरवरी तक चले कार्निवाल के दौरान सड़क दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हुई है।

प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि मंगलवार को पहली घटना में एक मिनी बस पलट गई जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। इसमें छह पुरुष, नौ महिलाएं तथा दो बच्चे शामिल हैं।

पानियागुआ ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी। एक अन्य घटना में लिकोमा के पास क्लिफ में एक बस पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा इसके अलावा शुक्रवार और रविवार के बीच हुए सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में चार दिनों तक चले कार्निवल में 52 लोगों की मौत हुई थी जिसमें ज्यादातर लोगों की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई थी।