
Car blast in Islamabad, Pakistan
पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) में 11 नवंबर को एक भीषण बम धमाके का मामला सामने आया। इस्लामाबाद में हाईकोर्ट (High Court) के गेट नंबर 11 के पास एक कार में आत्मघाती बम धमाके से हाहाकार मच गया। इस बम धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए। इस आत्मघाती बम धमाके को आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अंजाम दिया, जिसकी उसने ज़िम्मेदारी भी ले ली। अब इस मामले में पाकिस्तान में एक बड़ी कार्रवाई की गई है।
इस्लामाबाद बम धमाके के मामले में टीटीपी के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तानी सरकार के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी। हालांकि इस बारे में नहीं बताया गया कि इन चारों को कहाँ से गिरफ्तार किया गया।
इस्लामाबाद बम धमाके की जांच जारी है। पुलिस और जांच एजेंसियाँ इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं, जिससे बम धमाके से जुड़े सभी राज़ खुल सके।
पाकिस्तान में आतंकवाद तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसमें टीटीपी की अहम भूमिका है। टीटीपी के आतंकी अक्सर ही पाकिस्तान में आतंकी हमलों को अंजाम देते रहते हैं।
Updated on:
14 Nov 2025 04:42 pm
Published on:
14 Nov 2025 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
