
Heavy rain in Sichuan
मौसम के मिज़ाज के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। कभी भी बदल सकता है। दुनिया में अलग-अलग तरह का मौसम देखने को मिलता है, पर इसमें भी कब बदलाव हो जाए इस बात का भरोसा नहीं रहता। कई बार तो मौसम ऐसी करवट लेता है जिसके बारे में किसी ने भी सोचा नहीं होता और इस वजह से काफी नुकसान भी होता है। चीन (China) में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस समय चीन में कई जगह तेज़ बारिश और बाढ़ का कहर जारी है और इनमें सिचुआन (Sichuan) प्रांत भी शामिल है।
6 लोग हुए लापता
सिचुआन के लिआन्गशान यी ऑटोनोमस प्रीफेक्चर (Liangshan Yi Autonomous Prefecture) में आज, सोमवार, 21 अगस्त की सुबह भारी बारिश ने एक बार फिर लोगों के हाल बेहाल कर दिए। इस भारी बारिश का असर पास के डेंगचांग (Dengchang) गांव में भी देखने को मिला। इस गांव की एक नदी के पास हाईवे कंस्ट्रक्शन साइट पर 85 लोग काम कर रहे थे। भारी बारिश की वजह से उनमें से 6 लोग लापता हो गए हैं। वहीं 79 लोगों को बचा लिया गया है।
जांच जारी
भारी बारिश की वजह से लापता हुए लोगों की जांच जारी है। इसके लिए करीब 500 लोगों की इमरजेंसी टीम तैयार की गई है। इस टीम में फायर डिपार्टमेंट, मेडिकल डिपार्टमेंट, पब्लिक सिक्योरिटी और टाउनशिप गवर्नमेंट के लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- रूस में यूक्रेनी ड्रोन का मलबा गिरा घर पर, दो लोग घायल
Published on:
21 Aug 2023 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
