
Fire at construction site in South Korea
साउथ कोरिया (South Korea) में आज सुबह एक बड़ाा हादसा हो गया। साउथ कोरिया के बुसान (Busan) शहर में आज, शुक्रवार, 14 फरवरी को लोकल समयानुसार सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आग भड़क उठी। जिस कंस्ट्रक्शन साइट पर आग लगी, वो बुसान के बानयान ट्री होटल (Banyan Tree Hotel) में है। जानकारी के अनुसार यह आग कंस्ट्रक्शन साइट की पहली मंजिल पर स्थित स्विमिंग पूल के पास रखे इन्सुलेशन सामग्री में लगी थी और कुछ ही देर में फैल गई।
साउथ कोरिया के बुसान में बानयान ट्री होटल की कंस्ट्रक्शन साइट पर आग लगने से 6 लोगों को हार्ट अटैक आ गया। इनमें से सभी 6 लोगों की मौत हो गई।
हादसे के समय कंस्ट्रक्शन साइट पर करीब 100 लोग मौजूद थे। सभी को हेलीकॉप्टर से निकाला गया। वहीं 7 लोग इस हादसे में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का रूस और यूक्रेन को मैसेज, “शांति के समर्थन में भारत”
बुसान का फायर डिपार्टमेंट पिछले दो घंटे से बानयान ट्री होटल की कंस्ट्रक्शन साइट पर लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए बड़े लेवल पर कार्रवाई चल रही है। इसके लिए 352 फायर फाइटर्स को तैनात किया गया है और 127 फायर इंजन लगाए गए हैं। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार आग पर काबू पाने में अभी कुछ और समय लग सकता है।
यह भी पढ़ें- मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तुरंत भारत को सौंपा जाएगा, डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि
Updated on:
14 Feb 2025 11:28 am
Published on:
14 Feb 2025 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
