2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी अरब के रेगिस्तान में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज!

सऊदी अरब में खुदाई और सर्व के दौरान 8000 साल पुरानी मानव बस्तियों के बहुत सारे अवशेष मिले हैं, जिसमें 8 हजार साल पुराने धार्मिक स्थल और मंदिर की भी खोज हुई है। इसके अलावा वहां पर अलग-अलग समय की 2,807 कब्रे भी मिली हैं। वहीं सिंचाई की प्रणाली का भी खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification
8-000-year-old-neolithic-temple-discovered-at-saudi-port-town.jpg

Ancient temple found in the desert of Saudi Arabia, 8000 years old civilization discovered!

सऊदी विरासत आयोग ने देश की राजधानी रियाद के दक्षिण-पश्चिम इलाके में सर्वेक्षण के दौरान 8000 साल पुराने पुरातात्विक स्थल की खोज की है। जहां 8 हजार पुराने मानव बस्तियों के अवशेष मिले हैं। इस सर्वेक्षण में हाई क्वालिटी एरियल फोटोग्राफी, ड्रोन फुटेज, रिमोट सेंसिंग, लेजर सेंसिंग सहित कई अन्य तकनीकों को यूज किया गया है। इस जगह में कई खोजों में से एक प्रमुख मंदिर की खोज की गई है, जहां एक वेदी के कुछ हिस्सों के अवशेष मिल हैं। इन अवशेषों के जरिए धार्मिक अनुष्ठान, पूजा पाठ के संकेत मिले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सऊदी विरासत आयोग के द्वारा खोजे गए इस मंदिर का नाम रॉक-कट मंदिर है जो माउंट तुवाईक के किनारे पर पाया गया है, जिसे अल-फ़ॉ के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर मंदिर के आस-पास कई प्रतीक चिन्ह और शिलालेख भी पाए गए हैं।


अलग-अलग समय की 2,807 कब्रे मिली

सऊदी विरासत आयोग के सर्वेक्षणकर्ताओं को 8 हजार पुराने नवपाषाणकालीन मानव बस्तियों के बहुत सारे अवशेष मिले हैं। इसके साथ ही कई अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय की 2,807 कब्रे मिली हैं, जिन्हें 6 समूहों में बांटा गया है। इसके अलावा एक शिलालेख के माध्यम से अल-फ़ॉ के एक देवता का जिक्र किया गया है।


जटिल सिंचाई प्रणाली का हुआ खुलासा

सर्वेक्षणकर्ताओं को यहां पर कई सांस्कृतिक संपदाओं के साथ चार कोनों में चार टावर मिले हैं, जो एक शहर के अस्तित्व की पुष्टि करता है। इसके साथ ही पुरातात्विक अध्ययन में रेगिस्तानी वातावरण में नहरें, पानी के कुंड और सैंकड़ों गड्डों के साथ एक जटिल सिंचाई प्रणाली मिली है।