12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकी हमले को हुए 22 साल पूरे, 2,977 मासूमों ने गंवाई थी जान

9/11 Terrorist Attacks On USA: अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकी हमले को आज 22 साल पूरे हो गए हैं। इसे अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जाता है।

2 min read
Google source verification
september_11_terror_attacks_on_usa.jpg

9/11

आज, यानी कि 11 सितंबर का दिन अमेरिका (United States Of America) के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक माना जाता है। कोई भी अमेरिकी शायद ही आज के दिन को कभी भूल सकता है। इसकी वजह है 9/11 आतंकी हमला, जो आज ही के दिन 2001 में अमेरिका पर हुआ था। 9/11 आतंकी हमले को आज 22 साल पूरे हो गए हैं। भले ही इस हमले को 22 साल हो गए हैं, पर जिन लोगों ने इन हमले का दर्द उस समय झेला था और आज भी ज़िंदा हैं, उनका दर्द अभी भी कम नहीं हुआ है।


प्लेन हाईजैक के ज़रिए दिया था आतंकी हमले को अंजाम

आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन ने अमेरिका पर हुए इस आतंकी हमले की साजिश रची थी। उसके बाद अलकायदा के 19 आतंकवादियों ने प्लेन हाईजैक के ज़रिए लादेन के साजिश के तहत आतंकी हमले को अंजाम दिया था। 19 आतंकवादियों ने अलग-अलग 4 प्लेन को हाईजैक किया था और उनका इस्तेमाल सुसाइड अटैक के तौर पर किया। 4 में से 2 प्लेन्स ने न्यूयॉर्क (New York) में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स को निशाना बनाया। पहला प्लेन लोकल समयानुसार सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर नॉर्थ टावर से टकराया था और फिर 17 मिनट बाद 9 बजकर 03 मिनट पर दूसरा प्लेन साउथ टावर जा टकराया था।

तीसरा प्लेन वॉशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.) में लोकल समयानुसार सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर पेंटागन (Pentagon) की बिल्डिंग के वेस्टर्न हिस्से से जा टकराया। चौथे प्लेन का निशाना अमेरिकी संसद थी, पर आतंकवादियों को उनके इस मंसूबे में कामयाबी नहीं मिली और वो सुबह 10 बजकर 03 मिनट पर पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) के एक खेत में क्रैश हो गया था।


2,977 मासूमों ने गंवाई थी जान

9/11 आतंकी हमले में 2,977 मासूमों ने अपनी जान गंवाई थी। कुल 2,996 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 19 अलकायदा आतंकवादी भी शामिल थे। साथ ही इस हमले में 6,000–25,000 तक लोग घायल हुए थे। ट्विन टावर्स पर हुए दोनों हमलों में 2,606 लोगों की मौत हुई थी, जबकि पेंटागन पर हुए हमले में 125 लोगों की जान गई थी। वहीं चारों प्लेन क्रैश में 19 आतंकवादियों के अलावा 246 लोग और क्रू मेंबर्स भी शामिल थे, जिनकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का चौंका देने वाला बयान, कहा - 'ताइवान पर कभी भी हमला कर सकता है चीन'