विदेश

यात्रियों से भरे जहाज में लगी आग, जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे लोग, देखें वीडियो

Indonesia ship fire: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कुछ लोग मदद के लिए चिल्ला रहे है, क्योंकि आग की लपटों ने पूरे जहाज को घेर लिया है।

2 min read
Jul 20, 2025
इंडोनेशिया में यात्रियों से भरे जहाज में लगी आग (Photo-X)

Indonesia Ship Fire: इंडोनेशिया में यात्रियों से भरे एक जहाज में आग लग गई। आग लगने के बाद केएम बार्सिलोना वीए जहाज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग जान बचाने के लिए समुद्र में कूदने लगे। यह हादसा उत्तरी सुलावेसी के तालिस द्वीप के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि इस जहाज में 280 से ज्यादा लोग सवार थे। आग लगने की पूरी घटना को कई यात्रियों ने अपने मोबाइल में कैद किया। बता दें कि जहाज में दोपहर करीब 1.30 बजे आग लगी।

ये भी पढ़ें

कौन है रंजीत सिंह, जिन्हें आतंकियों ने किया किडनैप, CM अब्दुल्ला ने बचाने के लिए सरकार से लगाई गुहार

आग लगने के कारणों का नहीं चला पता

हालांकि अभी तक आग किन कारणों से लगी है उसका पता नहीं चल पाया है। वहीं इंडोनेशियाई खोज और बचाव दल ने लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों के मौत होने की भी खबर सामने आई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे है। वीडियो में जहाज के निचले डेक से गहरा काला धुआं उठता हुआ नजर आ रहा है और कुछ ही मिनटों में आग की लपटें ऊपरी डेक तक पहुंच गईं। यात्री घबराहट में इधर-उधर भागने लगे। कई यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहनकर समुद्र में छलांग लगा दी, जबकि कुछ माता-पिता अपने बच्चों को गोद में लिए जहाज पर ही रुके रहे।

मछुआरों ने बचाई जान

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कुछ लोग मदद के लिए चिल्ला रहे है, क्योंकि आग की लपटों ने पूरे जहाज को घेर लिया है। जहाज से काली धुआं आसमान में उठता भी दिखाई दे रहा है। वहीं मछुआरों ने कुछ जीवित बचे लोगों को पानी से बचाया और अपनी नौकाओं से किनारे तक लाए।

150 लोगों को बचाया

प्रांतीय खोज एवं बचाव कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी वेरी अरियान्टो ने शिन्हुआ को बताया कि तीन लोग मारे गए है और करीब 150 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। उन्हें संयुक्त बचाव दल और स्थानीय मछुआरों की नौकाओं द्वारा बचाया गया।

नाव पलटने से 38 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि एक दिन पहले ही वियतनाम में एक पर्यटक नाव के पलटने से 38 लोगों की मौत हो गई थी। इंडोनेशिया में यात्री जहाजों में ओवरलोडिंग और सुरक्षा मानकों की अनदेखी जैसी समस्याएं आम हैं, जो ऐसी दुर्घटनाओं को और घातक बनाती हैं।

ये भी पढ़ें

जानें क्या होता है मानसून सत्र, 8th pay commission, SIR सहित इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Published on:
20 Jul 2025 07:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर