17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकाः मोबाइल प्रेम को इन जनाब ने दी नई ऊंचाइयां, स्मार्टफोन से रचार्इ शादी

मोबाइल से शादी अमेरिका के लॉस वेगास प्रान्त में एक व्यक्ति ने की और इसकी जानकारी वहां के एक चर्चित न्यूज़ पेपर में दी। यह शादी वहां के लिटिल वेगास चैपल में संपन्न हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Jul 01, 2016

एक व्यक्ति को अपने मोबाइल से इस कदर प्यार हुआ कि उसने अपने मोबाइल से ही शादी कर अपने मोबाइल प्रेम को नई ऊंचाइयां दे दी। दरअसल, मोबाइल से शादी अमेरिका के लॉस वेगास प्रान्त में एक व्यक्ति ने की और इसकी जानकारी वहां के एक चर्चित न्यूज़ पेपर में दी। यह शादी वहां के लिटिल वेगास चैपल में संपन्न हुई। मोबाइल से शादी करने वाले इस व्यक्ति का नाम है एरोन चेर्वेनाक।

शादी-समारोह में एरोन चेर्वेनाक दूल्हे की ड्रेस में थे, लेकिन दुल्हन को एक डिब्बे में बंद किया हुआ था। चर्च के पादरी ने रस्म पूरी करते हुए दूल्हे से पूछा कि क्या एरोन तुम इस स्मार्टफोन को कानूनी तरीके से पत्नी मानते हो और क्या तुम उसे प्यार करने, उसका सम्मान करने, उसे आराम से रखने के साथ उसके प्रति निष्ठावान रहोगे? इस पर एरोन ने कहा ‘हां, मैं ऐसा करूंगा।’

भारत के बढ़ते कदम से सकपकाया चीन, NSG पर पड़ सकता है उल्टा दांव

द लिटिल लास वेगास चैपल के मालिक माइकल केली ने बताया कि कलाकार और निर्देशक चेर्वेनाक ने अपने स्मार्टफोन से प्रतीकात्मक ढंग से शादी का भाव प्रदर्शित कर समाज को एक संदेश दिया है। वहीस केली ने कहा कि लोग अपने फोन से इतना अधिक जुड़े हुए हैं कि वे हमेशा उसके साथ रहते हैं और यह शादी जैसा लगता है।

narendra-modi-says-brexit-will-not-affect-india-applauds-raghuram-rajan-2269042.html">वर्ल्ड बैंक चीफ जिम योंग ने कहा- 'भारत Brexit प्रभाव झेलने में सक्षम', रघुराम राजन की जमकर की तारीफ

इस तरह देखा जाए तो यह शादी एक प्रतीकात्मक शादी थी, जिसका उद्देश्य यह था कि लोग यह जान लें कि आप अपने फ़ोन से बहुत ज्यादा जुड़ चुके हैं और साथ ही अब इससे बाहर निकल कर समाज और अपने संबंधों पर भी ध्यान देना जरूरी है।