
Elon Musk is open to idea of buying Substack
इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) ने 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का भी टेकओवर कर लिया था। 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदे एलन को अभी सिर्फ 2 महीनें ही हुए हैं पर इन दो महीनें में ही एलन ने ट्विटर में कई नए बदलाव कर दिए हैं। ये बदलाव सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ही नहीं, बल्कि कंपनी में भी किए गए हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन की इस पर एक्टिविटी भी बढ़ गई है। साथ ही लोगों में इस बात की चर्चा भी शुरू हो गई कि क्या एलन कोई और भी कंपनी खरीद सकते है। ट्विटर यूज़र्स भी समय-समय पर एलन से इस तरह की मांग करते रहते हैं। हाल ही में एक यूज़र की मांग पर एलन ने एक कंपनी को खरीदने में इंट्रेस्ट दिखाया है।
किस कंपनी को खरीदने की यूज़र ने जताई इच्छा?
ट्विटर पर एलन के कॉर्पोरेट जर्नलिज़्म की आलोचना पर किए गए एक ट्वीट पर एक यूज़र ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि ट्विटर को सबस्टैक (Substack) खरीद लेना चाहिए और दोनों प्लैटफॉर्म्स को साथ काम करना चाहिए। यूज़र ने यह भी लिखा कि ऐसा करने से अप्रचलित कॉर्पोरेट मीडिया को कड़ा कॉम्पीटिशन मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Twitter के नए फीचर में जल्द आएगा एक चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी
एलन है आइडिया के लिए ओपन
ट्विटर यूज़र के एलन द्वारा सबस्टैक खरीदने की बात पर एलन ने भी इंट्रेस्ट दिखाते हुए रिप्लाई किया कि वह इस आइडिया के लिए ओपन है। एलन के रिप्लाई से यह साफ होता है कि एलन सबस्टैक को खरीदने में इंट्रेस्टेड है।
क्या है सबस्टैक?
सबस्टैक अमरीका (United States of America) के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में बेस्ड एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसमें ईमेल न्यूज़लैटर सर्विस मिलती है और सबस्टैक इंडिपेंडेंट राइटर्स, पोडकास्टर्स जैसे मीडिया सोर्सेज़ को डायरेक्टली अपना कंटेंट पब्लिश करने की सर्विस देता है। यह सर्विस सब्स्क्रिप्शन बेस्ड हैं। इससे इंडिपेंडेंट मीडिया सोर्सेज़ को उनके कंटेंट के लिए अपने सब्सक्राइबर्स से सब्स्क्रिप्शन फीस मिलती है।
Published on:
28 Dec 2022 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
