
रिहाई के बाद इमरान खान ने कहा, मुझे लाठियों से पीटा गया, SC बोली - हिंसा रुकवाएं
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद पीटीआई सुप्रीमो इमरान खान को रिहा कर दिया है। रिहाई के तुरंत बाद इमरान खान ने कहाकि, मुझे हाईकोर्ट से अगवा किया गया था। एक आतंकी तरह मुझे गिरफ्तार किया गया। मुझे लाठियों से पीटा गया। गिरफ्तारी के लिए कमांडो कार्रवाई हुई। मुझ पर 145 केस दर्ज हैं। इमरान खान ने कहाकि, शांति के लिए 27 साल से संघर्ष किया है। इमरान ने कहाकि, हम अराजकता नहीं चाहते हैं। इसके बाद इमरान खान ने समर्थकों से कहाकि, देश में शाांति बनाएं। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कहाकि, अच्छा है कि, आप अराजकता नहीं चाहते हैं। आप नेता हैं आपको शांति बनाए रखना चाहिए। उम्मीद है दूसरा पक्ष भी ऐसा करेगा। कोर्ट ने कहाकि, हिंसा रुकवाएं इमरान। रिहा होने के बाद भी इमरान खान को पुलिस के गेस्ट हाउस में रहना पड़ेगा।
पाक में अशांति के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार - मरियम नवाज
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहाकि, इमरान खान को तुरंत रिहा करें। इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी और अवैध है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को कल 12 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में 11 बजे पेश करने का आदेश जारी किया। इमरान को अपने परिवार से मिलने की इजाजत भी मिली। मरियम नवाज ने कहाकि, पाक में अशांति के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है।
Updated on:
11 May 2023 07:14 pm
Published on:
11 May 2023 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
