पैरोल बोर्ड कनाडा के पेसिफिक क्षेत्रीय प्रबंधक पैट्रिक स्टोरे ने बताया कि रेयत की रिहाई का वक्त आ गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टोरे वैधानिक रिहाई विवेकाधीन रिहाई नहीं है। यह कानून के अनुसार स्वत: रिहाई है। उसकी वैधानिक रिहाई की तारीख 27 जनवरी, 2016 है और उसकी सजा छह अगस्त, 2018 को समाप्त हो रही है। स्टोरे ने कहा कि पैरोल बोर्ड के पास उसे रिहा करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था और कोई सुनवाई नहीं हुई।