इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध की वजह से दुनियाभर के कई आतंकी संगठनों में गुस्से का माहौल है। दुनियाभर के आतंकी संगठन फिलिस्तीनियों और हमास का समर्थन कर रहे हैं और गाज़ा में हो रहे घमासान का विरोध कर रहे हैं। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) का तो लोग विरोध कर ही रहे हैं, अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी अब इस मामले में आतंकी संगठन के निशाने पर आ गए हैं।
यमन में अल-कायदा इन अरेबियन पेनिनसुला (Al-Qaeda in Arabian Peninsula - AQAP) के खूंखार आतंकी और नेता साद बिन आतिफ अल-अवलकी (Saad Bin Atef al-Awlaki) ने इज़रायली सेना की हाथों फिलिस्तीनियों की हो रही मौत पर गुस्सा जताते हुए इसके लिए ट्रंप और अमेरिका को भी ज़िम्मेदार ठहराया है। अल-अवलकी ने इस मामले में ट्रंप को जान से मारने की भी धमकी दी है।
अल-अवलकी ने सिर्फ ट्रंप को ही नहीं, बल्कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) को भी जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उसने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की भी हत्या करने की धमकी दी। अल-अवलकी ने बताया कि उसके निशाने पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) भी हैं।
अल-अवलकी पर अमेरिका ने 6 मिलियन डॉलर्स का इनाम रखा हुआ है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 51 करोड़ रुपये है। अल-अवलकी, अमेरिका में एक वॉन्टेड आतंकी है।
गाज़ा में चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस युद्ध में 54 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही गाज़ा और आसपास के इलाकों में काफी तबाही भी मच चुकी है।
यह भी पढ़ें- ट्रंप की नेतन्याहू से अपील – “खत्म करो गाज़ा में जंग”
Updated on:
11 Jun 2025 11:01 am
Published on:
11 Jun 2025 11:00 am