
Car accident in Albania
दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स की घटनाएं घटित होती रहती हैं। यह एक गंभीर समस्या है और हर साल इस वजह से कई लोगों की मौत हो जाती हैं और कई लोग घायल हो जाते हैं। रोड सेफ्टी में चूक होने से अक्सर ही एक्सीडेंट्स हो जाते हैं। ऐसा ही एक एक्सीडेंट आज, मंगलवार, 2 अप्रैल को अल्बानिया (Albania) में घटित हुआ। अल्बानिया में आज जल्द सुबह करीब 4 बजे सड़क पर तेज़ स्पीड से जा रही कार के वजोसा नदी में गिरने से यह एक्सीडेंट हुआ।
8 लोगों की हुई मौत
अल्बानिया में आज जल्द सुबह कार के वजोसा नदी में गिरने से हुए एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले 8 लोगों में से ड्राइवर अल्बानिया का था और बाकी 7 माइग्रेंट्स थे। ड्राइवर गैर-कानूनी तरीके से माइग्रेंट्स को बॉर्डर पार कराकर ला रहा था।
किस वजह से हुआ एक्सीडेंट?
दरअसल जब अल्बानिया का ड्राइवर गैर-कानूनी तरीके से 7 माइग्रेंट्स को बॉर्डर पार कराकर ला रहा था, तब पुलिस को इस बात का पता चल गया। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर ने करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से कार दौड़ाई। पर कार का बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो सड़क से उतरते हुए नदी में जा गिरी और कार में बैठे सभी 8 लोगों की मौत हो गई।
Published on:
02 Apr 2024 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
