
School shooting in Finland
यूरोपीय देशों में पिछले कुछ समय में गन वॉयलेंस के मामले सामने आ रहे हैं। आज, मंगलवार, 2 अप्रैल को इसी तरह का एक मामला फिनलैंड (Finland) में सामने आया। गोलीबारी का यह मामला फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी (Helsinki) के सबअर्ब वांटा (Vantaa) के एक स्कूल में घटित हुआ है। जानकारी के अनुसार हेलसिंकी के सबअर्ब वांटा में वियरटोला स्कूल (Viertola School), जहाँ पहली से नौंवीं क्लास के करीब 800 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं और करीब 90 लोगों का स्टाफ है, में एक 12 साल के बच्चे ने गोलीबारी कर दी।
3 स्टूडेंट्स हुए घायल
वियरटोला स्कूल में हुई गोलीबारी में 3 स्टूडेंट्स घायल हो गए हैं। तीनों की उम्र करीब 12-13 साल बताई जा रही है। तीनों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, वो तुरंत मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 12 साल के इस आरोपी की पहचान पुलिस ने उजागर नहीं की है।
खतरा टला
वियरटोला स्कूल में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद स्थिति काबू में आ गई। स्कूल प्रशासन ने भी सभी को सूचित कर दिया है कि अब खतरा टल गया है।
वजह का नहीं हुआ खुलासा
आरोपी ने स्कूल में किस वजह से गोलीबारी की, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में गोलीबारी की वजह भी सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- इज़रायल के हमले का ईरान देगा करारा जवाब
Published on:
02 Apr 2024 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
