
Ali Khamenei
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध के दौरान इज़रायली सेना गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर तो लगातार हमले कर रही है ही, साथ ही सीरिया (Syria) और लेबनान (Lebanon) में भी कुछ जगहों पर हमले कर रही है। पिछले कुछ महीनों में इज़रायली सेना ने सीरिया में कई हवाई हमले किए हैं। सोमवार को एक बार फिर इज़रायली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क (Damascus) में हवाई हमला किया और ईरान (Iran) के दूतावास परिसर में बनी एक बिल्डिंग को तबाह कर दिया। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई। अब इस मामले में ईरान की तरफ से आक्रामक प्रतिक्रिया सामने आई है।
इज़रायल के हमले का ईरान देगा करारा जवाब
ईरान ने इज़रायल के दमिश्क में किए गए हमले का जवाब देने की ठानी है। ईरान ने ऐसा करने का वादा भी कर दिया है। दमिश्क में ईरान के राजदूत ने इस बारे में एक बड़ा बयान दिया। ईरानी राजदूत हुसैन अकबरी ने वादा करते हुए कहा कि इज़रायल के ईरानी दूतावास पर किए गए हमले का उसे करारा जवाब दिया।
मुहम्मद अली रेजा जाहेदी की मौत से ईरान ने अपनाया सख्त तेवर
इज़रायली हमले में मारे गए 11 लोगों में एक ईरान का सैन्य सलाहकार और डिप्टी कमांडर मुहम्मद अली रेजा जाहेदी भी था। साथ ही 7 अन्य सैनिक भी। इस वजह से ईरान काफी नाराज़ है और सख्त कदम अपनाते हुए इज़रायल को जबाब देने की भी ठान चुका है।
यह भी पढ़ें- चिली में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 4.9 तीव्रता
Published on:
02 Apr 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
