
नई दिल्ली।
एक अमरीकी शख्स ने अजीबो-गरीब दावा किया है। इस शख्स का कहना है कि उसका अपहरण एलियन्स ने कर लिया था। शख्स का दावा है कि एलियंस ने अपहरण के बाद उसके हाथ एक यंत्र डाल दिया और इसके बाद से उसकी जिंदगी तबाह हो गई है।
शख़्स का कहना है कि एलियंस ने उसकी जिंदगी को तबाह कर दिया। इस यंत्र की वजह से उसकी शादी टूट गई। आपको बता दें कि इस अजीब दावे को करने वाले शख्स का नाम स्टीव कोलबर्न है। स्टीव ने यह भी दावा किया कि वह एलियन्स के यान यूएफओ में सैकड़ों बार बैठ चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत एक एलियन यान से हुई थी जो पेड़ के ऊपर मंडरा रहा था।
स्टीव ने कहा कि जब वह यूएफओ के पास गए तब स्पेसशिप से निकल रही हरी लाइट ने उन्हें खींच लिया। उन्होंने बताया कि एलियन उन्हें अपने यान में एक मेडिकल स्टेशन ले गए और वहां उन्हें एक टेबल पर लिटा दिया गया। स्टीव ने एक टीवी शो में कहा कि एलियन्स ने एक लंबे उपकरण का इस्तेमाल किया जो स्टील से बना लग रहा। इससे अल्ट्रावाइलेट किरणें निकल रही थीं।
स्टीव ने कहा कि इस उपकरण की मदद से उनके हाथ में एक यंत्र डाल दिया गया। उन्होंने बताया कि जब एलियन उन्हें वापस छोड़ गए तब से लेकर अब तक उनकी जिंदगी कभी सामान्य नहीं रही। इंसान जो काम कर रहे थे, वह उन्हें अप्रासंगिक लगने लगे। स्टीव ने दावा किया कि इस यंत्र की वजह से उनका अपनी बीवी से तलाक हो गया। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी इससे खुश नहीं थी और इसके लिए मेरे ऊपर आरोप लगा रही थी।
एलियन का 'शिकार' बने स्टीव ने कहा कि इस अपहरण की वजह से उन्हें अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। कंपनी ने कहा कि आप अपने हाथ में यंत्र इस्तेमाल कर रहे हैं। स्टीव ने यह भी कहा कि इससे उनकी आंखें खुल गई हैं। मैं यह महसूस कर रहा हूं कि मैं यहां के समाज और एलियन सभ्यता का एक सदस्य हूं। हालांकि कई बार यह पता नहीं चल पाता है कि क्या मेरी भावनाएं हैं और एलियन की क्या है।
Published on:
18 Nov 2021 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
