30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंडी बायरन वायरल वीडियो: अब कोल्डप्ले के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे एस्ट्रोनोमर के पूर्व सीईओ

एस्ट्रोनोमर के पूर्व सीईओ एंडी बायरन वायरल किस कैम वीडियो को लेकर कार्यक्रम के आयोजकों और कोल्डप्ले बैंड के खिलाफ मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jul 26, 2025

coldplay viral video

coldplay viral video (photo Credit- ANI)

एस्ट्रोनोमर के पूर्व सीईओ एंडी बायरन को कॉल्ड प्ले के किस कैम में अपनी कंपनी की एचआर हेड के साथ गले लगते हुए वीडियो वायरल होने का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही बायरन और कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के अफेयर की खबरे तेजी ले वायरल होने लगी और दोनों को काफी ट्रोल किया गया। इमोशनल परेशानियों के साथ ही दोनों को प्रोफेशनल नुकसान भी झेलना पड़ा और दोनों को अपने पद से हाथ धोना पड़ गया। इसी वजह से अब खबरे सामने आ रही है कि बायरन कथित तौर पर कोल्डप्ले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं।

बायरन को लगता है कि घटना ने उन्हें मीम बना दिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायरन का आरोप है कि इस घटना के कारण उन्हें काफी भावनात्मक परेशानी झेलनी पड़ी और उनकी प्राइवेसी का भी उल्लंघन हुआ। इसी के चलते अब वह कोल्डप्ले और इवेंट आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे हैं। बायरन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि, बायरन को लगता है कि इस घटना ने उन्हें एक मीम बना दिया है। उन्होंने कहा कि, बायरन ने फिल्माए जाने या सार्वजनिक रूप से अपमानित होने की सहमति नहीं दी थी।

क्या कानूनी रूप से ऐसा करना संभव

इस मामले में कानूनी कार्रवाई हो सकती है या नहीं इस बात को समझाते हुए एमएसडी वकीलों के वकील कैमरून दौलतशाही ने कहा, अगर ऐसा होता है तो बायरन कोल्डप्ले के खिलाफ मानहानी का केस कर सकते है। दरअसल किस कैम पर दिखाए जाने के बाद बायरन और कैबोट दोनों छिपने लगे थे, जिसे देख कर कोल्डप्ले के मुख्य गायक क्रिस मार्टिन ने कहा था कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है। दौलतशाही का कहना है कि इस बात के लिए बायरन मानहानी का केस कर सकते है, लेकिन इस बात को साबित करने के लिए उन्हें इस बात के सबूत देने होंगे कि उनके और कैबोट के बीच अफेयर नहीं है।

मुकदमे की बात पर हंसने लगे क्रिस मार्टिन

इस मामले में अभी तक कॉल्डप्ले बैंड की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि कुछ अंदरूनी सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि क्रिस मार्टिन किस कैम का वीडियो वायरल होने को लेकर मुकदमा दायर करने की बात को मजाकिया बताते हुए खूब हंसे। वहीं कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम में जहां कैमरा लेग हो और इतने लोग मौजूद हो, प्राइवेसी की उम्मीद न के बराबर होती है। उन्होंने कहा कि बायरल अपनी गलती किसी और पर डालने की कोशिश कर रहे है।